
नई दिल्ली। भारतीय आईटी सेक्टर के प्रमुख कारोबारियों में शामिल शिव नादर ने अपनी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा को एचसीएल टेक की बागडोर सौंपने के एक साल बाद कंपनी के प्रबंध निदेशक ( MD ) और बोर्ड के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। शिव नादर दुनिया के 65वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी संपत्ति इस समय 25.1 अरब डॉलर है। 2021 में उनकी संपत्ति में 98.4 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है।
सी विजयकुमार बने नए एमडी
शिव नादर की जगह मौजूदा अध्यक्ष और सीईओ सी विजयकुमार को कंपनी का नया प्रबंध निदेशक बनाया गया है। विजयकुमार 20 जुलाई से पांच साल की अवधि के लिए कंपनी के सीईओ और एमडी के पद पर रहेंगे। वहीं 76 वर्षीय नादर कंपनी के बोर्ड के अध्यक्ष एमेरिटस और रणनीतिक सलाहकार की भूमिका निभाएंगे।
बेटी रोशनी 1 साल पहले बनी थी चेयरमैन
वर्तमान में देश की प्रमुख टेक कंपनियों में एचसीएल शामिल है। जुलाई 2020 में नादर ने कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था और रोशनी ने उनकी जगह ली थी। तब रोशनी एक लिस्टेड भारतीय आईटी फर्म की अध्यक्षता करने वाली पहली महिला बनीं थीं।
45 साल पहले की थी एचसीएल की शुरुआत
शिव नादर भारत में कंप्यूटिंग और आईटी सेक्टर के प्रमुख बिजनेसमैन हैं। 1976 में उन्होंने एचसीएल की स्थापना एक टेक्नोलॉजी हार्डवेयर कंपनी के रूप में की थी। इसी ने देश के पहले स्वदेशी कंप्यूटरों का निर्माण किया और फिर एक एडवांस सॉफ्टवेयर सर्विस ग्लोबल संगठन बनने तक का सफर तय किया।
Updated on:
20 Jul 2021 07:51 pm
Published on:
20 Jul 2021 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
