18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TATA ने Air India कर्मचार‍ियों को दी एक और सौगात, रिटायरमेंट के बाद दोबारा नौकरी की पेशकश

Air India Offer For Pilots: टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने पांच साल की अवधि के लिए अपनी सेवानिवृत्ति के बाद पायलटों को फिर से काम पर रखने की पेशकश की है। एयरलाइन ने परिचालन में स्थिरता लाने के इरादे से यह पहल की है। अभी कंपनी की 300 व‍िमानों के टेकओवर को लेकर बातचीत चल रही है।

2 min read
Google source verification
air india

air india

Air India Offer For Pilots: टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने बीते दिनों कर्मचारियों के नए गु्रप इंश्योरेंस की सुविधा शुरू की है। अब टाटा ग्रुप (Tata Group) ने एयरलाइन के पायलट्स के लिए बंपर ऑफ‍र निकाला है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने पायलटों के रिटायरमेंट के बाद उन्हें फिर से पांच साल के लिए काम पर रखने की पेशकश की है। एयरलाइन ने परिचालन में स्थिरता लाने के इरादे से यह पहल की है। कंपनी के इस संबंध में कुछ पायलटों को मेल भेजकर सहमति मांगी है, लेकिन अब तक किसी ने जवाब नहीं दिया है।

र‍िटायर पायलट की फ‍िर न‍ियुक्‍त‍ि पर व‍िचार
एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी 300 विमानों के अधिग्रहण को लेकर बातचीत कर रही है। ऐसे में उनके ऑपरेशन के लिए पायलटों की आवश्यकता होगी। एयर इंडिया पांच साल के लिए फिर से नौकरी ज्वॉइन करने वाले पायलटों को कमांडर के रूप में नियुक्त करने पर विचार कर रही है।

यह भी पढ़ें- Rules to change : 1 जुलाई से बदल जाएंगे ये नियम, तुरंत निपटा लीजिए जरूरी काम

पांच साल की नौकरी
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, एयरलाइन ने 5 साल की नौकरी के लिए रिटायर हो चुके पायलटों की सहमति मांगी है। तीन साल पहले रिटायर हो चुके पायलटों को एयरलाइन की तरफ से पत्र भेज दिया गया है। एयरलाइन की ये योजना ऐसे समय आई जब पूर्ण-सेवा वाहक ने केबिन क्रू सहित अपने कर्मचारियों के लिए एक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना शुरू की, और साथ ही साथ एक बार नई भर्ती कर रहा है।

प्रशिक्षित पायलटों की कमी
पायलट एक एयरलाइन के लिए सबसे महंगी कर्मचारी होते है। कंपनी केबिन क्रू और विमान रखरखाव इंजीनियरों जैसी अन्य प्रमुख भूमिकाओं की तुलना में सबसे ज्यादा पायलटों को भुगतान करती है। इसके अलावा, घरेलू विमानन उद्योग में पर्याप्त रूप से प्रशिक्षित पायलटों की कमी हमेशा से एक मुद्दा रहा है।

यह भी पढ़ें- 1 जुलाई से बदल जाएंगे TDS के नियम, जानें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर क्या पड़ेगा असर

अभी तक नहीं दी किसी ने सहमति
एयर इंडिया के उप महाप्रबंधक, विकास गुप्ता ने एक आंतरिक मेल में कहा कि सेवानिवृति के बाद अनुबंध की अवधि बढ़ाए जाने का विचार किया जा रहा है। ऐसी नियुक्तियों के लिए एयर इंडिया की नीति के अनुसार स्वीकार्य पारिश्रमिक और उड़ान भत्ते का भुगतान किया जाएगा। इच्छुक पायलटों को मेल के अनुसार 23 जून तक लिखित सहमति के साथ अपना विवरण प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। इस संबंध में एयर इंडिया के प्रवक्ता को भेजे गए सवाल का कोई जवाब नहीं मिला।