8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Trump Tax या बिहार चुनाव : क्या इन 5 वजहों से घटा GST?, चिदंबरम ने उठाया सवाल

चिदंबरम बोले- विपक्ष 2017 से ही इन खामियों के खिलाफ आवाज उठा रहा था, लेकिन हमारी बात अनसुनी की गई।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Ashish Deep

Sep 04, 2025

P Chidambaram ने कहा-8 साल बाद आया सही फैसला। (फोटो : एएनआई)

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित GST दरों में कटौती और स्ट्रक्चर में बदलाव का स्वागत तो किया, लेकिन इसके टाइमिंग पर सवाल खड़े किए। उनका कहना है कि यह कदम सरकार को बहुत पहले उठाना चाहिए था।

क्या इन वजहों से डर गई थी सरकार?

राज्यसभा सांसद चिदंबरम ने एक्स पर लिखा कि GST का पुनर्गठन और विभिन्न वस्तुओं व सेवाओं पर दरों में कटौती स्वागत योग्य है, लेकिन यह 8 साल के इंतजार के बाद हुआ। वर्तमान डिजाइन और अब तक लागू दरों को शुरू में ही नहीं लाया जाना चाहिए था। विपक्ष 2017 से ही इन खामियों के खिलाफ आवाज उठा रहा था, लेकिन हमारी बात अनसुनी की गई।

चिदंबरम ने यह भी अंदेशा जताया कि सरकार को अचानक बदलाव करने पर किन परिस्थितियों ने मजबूर किया होगा।

1; धीमी आर्थिक वृद्धि?
2; बढ़ता घरेलू कर्ज?
3; घटती बचत?
4; बिहार चुनाव?
5; ट्रंप की टैरिफ वॉर?

नेक्स्ट जनरेशन का सुधार : पीएम

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST परिषद के फैसले को नेक्स्ट जनरेशन का सुधार बताया और कहा कि इससे किसानों, MSME, महिलाओं, युवाओं और मध्यम वर्ग को सीधा फायदा मिलेगा। यह बदलाव 22 सितंबर (नवरात्रि के पहले दिन) से लागू होंगे।

क्या बदलेगा आम आदमी के लिए

  • 4 स्लैब टैक्स सिस्टम घटाकर अब सिर्फ 2 दरें- 5% और 18%
  • साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट, टैल्कम पाउडर, हेयर ऑयल पर अब 5% GST, पहले 18% था
  • साइकिल, बर्तन, फीडिंग बोतल, बांस फर्नीचर जैसी वस्तुएं भी सस्ते दामों पर
  • छोटी कार, एंट्री-लेवल बाइक और उपभोक्ता वस्तुओं पर राहत