7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vistara की आज आखिरी उड़ान, अब ये होगी नई पहचान, एयरलाइन का सफर खत्म होने की खबर से भावुक हुए नेटिजन्स

Vistara: एयरलाइन विस्तारा आज अपनी आखिरी उड़ान भरेगी। कल यानी मंगलवार से एयरलाइन एयर इंडिया समूह में शामिल हो जाएगी।

2 min read
Google source verification

Vistara: भारतीय एविएशन क्षेत्र के लिए 11-12 नवंबर 2024 की आधी रात एक ऐतिहासिक क्षण बन गई, खासकर विस्तारा एयरलाइंस के संदर्भ में। इस समय के साथ ही विस्तारा का सफर समाप्त हो गया और यह एयरलाइन एयर इंडिया में विलीन हो गई। अब विस्तारा का 6500 कर्मचारियों का स्टाफ, 70 विमान, और उसकी सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें एयर इंडिया के तहत संचालित होंगी। इस विलय ने एयर इंडिया को और मजबूत बना दिया है और इसे एक विशाल एविएशन कंपनी के रूप में स्थापित किया है।

एयरलाइन का सफर खत्म होने की खबर से भावुक हुए नेटिजन्स

विस्तारा के सफर के समापन की खबर ने यात्रियों को भावुक कर दिया, और इस एयरलाइन के साथ जुड़ी यादों को उन्होंने दिल से साझा किया। सोशल मीडिया पर यात्रियों ने अपने अनुभव, तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जिनमें विस्तारा की सेवा, शानदार केबिन क्रू, आरामदायक सफर और विशेष आतिथ्य का जिक्र किया। कई लोगों ने लिखा कि विस्तारा ने भारतीय एविएशन में एक नया मानदंड स्थापित किया और उनके लिए हमेशा यादगार रहेगा।

आज विस्तारा ने भरी अपनी आखिरी उड़ान

अनुभव गोयल नाम के एक यूजर ने एक्स पर लिखा, एयर विस्तारा के संचालन के अंतिम दिन का अनुभव पाकर बहुत आभारी हूँ। एक ऐसा ब्रांड जिसने यात्रा में 'एक नई अनुभूति' के अपने वादे को सही मायने में पूरा किया। विस्तारा उन कुछ ब्रांडों में से एक है जिसने ब्रांड के वादे को ब्रांड डिलीवरी के साथ इतनीं सहजता से पूरा किया। अनुभव गोयल ने एक के बाद एक कई पोस्ट की।

यह भी पढ़ें- Indian Railways: रेलवे के सुपर ऐप से मिलेगा ट्रेन का कंफर्म टिकट, आरक्षण और टाइम टेबल के साथ मिलेगी ये खास सुविधाएं

अब एयर इंडिया करेगी विस्तारा की सभी उड़ानों का संचालन

12 नवंबर से विस्तारा की सभी उड़ानों का संचालन एयर इंडिया के बैनर तले होगा, और टिकट बुकिंग भी एयर इंडिया की वेबसाइट से की जा सकेगी। विस्तारा के लगभग 2.7 लाख ग्राहकों के टिकट एयर इंडिया को ट्रांसफर कर दिए गए हैं। विस्तारा के लॉयल्टी मेंबर्स के पॉइंट्स को एयर इंडिया के लॉयल्टी मेंबर प्रोग्राम में समाहित किया जाएगा, जिससे उन्हें भविष्य में एयर इंडिया की सेवाओं का लाभ मिलेगा।

दोनों प्रकार की सेवाओं का करती है संचालन

इस विलय के बाद एयर इंडिया अब देश की एकमात्र एयरलाइन बन गई है जो फुल-सर्विस और लो-कॉस्ट दोनों प्रकार की सेवाओं का संचालन करती है। इसके साथ ही इंटरनेशनल रूट्स पर उसकी हिस्सेदारी 50% से अधिक हो गई है, जिससे अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा में एयर इंडिया की स्थिति और मजबूत होगी। एयर इंडिया के इस विस्तार से भारतीय एविएशन सेक्टर में बड़ा बदलाव आया है, और अब यात्रियों के पास एयर इंडिया के ब्रांड के तहत एक विस्तृत रेंज की उड़ान सेवाओं का विकल्प होगा।