
Renault की इस कार पर मिल रही है भारी छूट, होगी पूरे एक लाख की बचत
नई दिल्ली: अगर आप कार खरीदने का सोच रहे हैं लेकिन अभी तक ये डिसाइड नहीं कर पाएं हैं तो हम आपकी मुश्किल आसान कर देते हैं। दरअसल फेस्टिवल सीजन को देखते हुए लगभग सभी कार निर्माता कंपनियां कई तरह के आॅफर दे रही हैं। इसी कड़ी में RENAULT भी आपके लिए खास आॅफर लेकर आई है। वैसे तो renault अपनी तीन कारों पर इस त्यौहार छूट दे रही है लेकिन duster पर दिया जाने वाला डिस्काउंट बेहद खास है।
जानें पूरा ऑफर-
कंपनी अपनी शानदार Duster कार पर पूरे 1 लाख रूपए का डिस्काउंट दे रही है। रेनो डस्टर की कीमत 7.95 लाख लाख रूपए से शुरू होती है जो 12.84 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। आपको मालूम हो कि duster ही वो कार है जिसने भारत में Renault को पहचान दिलाई है। एक बड़ा वर्ग है जो इस कार को काफी पसंद करता है तो चलिए आपको बताते हैं इस कार की कुछ खास बातें जिन्हें जानकर आपको अहसास होगा कि क्यों खरीदनी चाहिए आपको ये कार।
ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान कंपनी ने डस्टर का स्पेशल एडिशन पेश किया था। स्पेशल एडिशन में भी मौजूदा 1.5 लीटर डीजल और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन 105bhp की पावर और 142Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 108bhp की पावर और 245Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन में कंपनी ने मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प दिया गया है।
रेनो डस्टर का मुकाबला टाटा नेक्सन से है। टाटा नेक्सन की कीमत 5.85 लाख रुपये से शुरू होती है
Published on:
08 Oct 2018 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
