
40-45 का माइलेज चाहिए तो इस तरह से चलाएं कार
नई दिल्ली: कार का माइलेज कार चलाने वाले हर इंसान के लिए माय.ने रखता है। दरअसल कार का माइलेज आपकी जेब पर असर डालता है। बेहतर माइलेज वाली कार होने से आपका पैसा और फ्यूल, दोनों की बचत होती है। कार का माइलेज सिर्फ कार के इंजन या मशीनरी पर नहीं बल्कि आपकी ड्राइविंग स्किल से भी प्रभावित होता है। अक्सर देखा गया है कि लोग कुछ ऐसी लापरवाही करते हैं, जिससे कार का माइलेज कम हो जाता है। यहां हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बता रहे हैं, जिसे अपनाकर आप अपनी कार का माइलेज बढ़ा सकते हैं...
टॉप गियर्स में चलाएं गाड़ी-
गाड़ी को टॉप गियर में ही चलाने की कोशिश करें। डाउन गियर्स फ्यूल की ज्यादा खपत करते हैं। इसीलिए गाड़ी जहां तीसरे गियर में चल सकती है, वहां दूसरे और जहां दूसरे में चल सकती है, वहां पहले गियर में न चलाएं।
कम स्पीड में चलाएं कार-
जितनी तेज कार चलाएंगे, इंजन पर उतना ही ज्यादा लोड पड़ेगा। सही स्पीड रखकर आप 33 फीसदी तक फ्यूल बचा सकते हैं।
टायर-
आपकी कार के टायर में प्रॉपर हवा है, तो आप करीब 3 फीसदी तक फ्यूल बचा सकते हैं। इस मामले में लापरवाही नहीं करनी चाहिए।
एक्सलरेटर-
ब्रेक और एक्सेलरेटर का इस्तेमाल बेवजह न करें। जब भी आप कार को एक्सेलरेट करते हैं या ब्रेक लगाते हैं, आपकी कार का फ्यूल खर्च होता है। जितनी तेजी से आप एक्सेलरेट करते हैं उससे मोटर पर दबाव पड़ता है, उतना ही ज्यादा फ्यूल लगता है।
एयर फिल्टर-
गंदा फिल्टर आपके बजट पर भारी पड़ सकता है। इससे इंजन की कार्यक्षमता प्रभावित होगी और फ्यूल खर्च बढ़ेगा। आसपास की गंदगी, हवा, प्रदूषण, धूल मिट्टी के कण इसमें समाते रहते हैं, इसलिए समय-समय पर एयर फिल्टर साफ करवाएं।
Published on:
23 Feb 2019 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
