
भारत से पहले पाकिस्तान में लॉन्च हुई Alto 660cc, कीमत 9.99 लाख रुपए
नई दिल्ली:पाकिस्तान की पाक सुजुकी मोटर्स ( Suzuki Motors ) कंपनी ने अपनी नई आल्टो 660 सीसी ( Alto 660cc ) कार को लॉन्च कर किया है। आपको बता दें कि ये नई Alto 30 साल पुरानी मेहरान को रिप्लेस करेगी। दरअसल नई आल्टो के लॉन्च होने से पहले मेहरान ही पाकिस्तान की सबसे सस्ती सस्ती कार के तौर पर जानी जाती थी। लेकिन अब मारुती की आल्टो मेहरान को पूरी तरह से रिप्लेस करके उसकी जगह लेगी।
पाकिस्तान में मेहरान का पहला मॉडल 1989 में लॉन्च किया गया था और तब से लगातार 30 साल तक इस कार ने पाकिस्तान में राज किया और लोग इस कार को खरीदना काफी पसंद करते हैं। ये पाकिस्तान की सबसे सस्ती कार रह चुकी है।
नई अल्टो को लोकल लेवल पर तैयार किया है और इस तरह से तैयार होने वाली 660 cc कार है। यह तीन वेरिएंट्स दो मैनुअल और एक फुली लोडेड ऑटोमैटिक वैरिएंट में आएगी। इसकी कीमत 10 लाख रुपए से लेकर 13 लाख रुपए के बीच है।
इंजन
नई अल्टो में 660सीसी आर-सीरीज इंजन लगा हुआ है। इसे काफी स्टाइलिश बनाया गया है और इस कार में जापानी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। Alto 660 के VX वर्जन की कीमत 999,000 पाकिस्तानी रुपए (4.5 लाख रुपए), VXR वर्जन की कीमत 1,101,000 पाकिस्तानी रुपए (4.90 लाख रुपए) और VXL वर्जन की कीमत 12,95,000 पाकिस्तानी रुपए (5.77 लाख रुपए) है।
Published on:
19 Jun 2019 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
