
Bajaj Pulsar 150 के ये फीचर्स बनाते हैं इसे सबसे खास...
देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज की बेहतरीन बाइक पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150) भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली बाइक है। एक दौर हुआ करता था जब कोई ये चाहता था कि उसके पास पल्सर आ जाए। जी हां युवाओं से लेकर अधिक उम्र वाले लोगों को भी पल्सर पसंद आती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये अपनी कीमत में सबसे ज्यादा तेज भागने वाली बाइक है।
इंजन और पावर
इंजन और पावर नए वेरिएंट में 149.5 सीसी का डीटीएस इंजन है जो कि 14 पीएस की पावर और 13.4 एनएम का टार्क जनरेट करेगा। इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसके दोनों पहियों में पावर ब्रेक लगाए गए हैं। अब इस बाइक का ब्रेकिंग सिस्टम पहले से ठीक हो जाएगा और पहले के मुकाबले ज्यादा सेफ्टी भी रहेगी।
फीचर्स
फीचर्स नया वेरिएंट स्पोर्टी स्टाइल वाला है जिसमें स्प्लिट ग्रैब रेल्स, स्पोर्टी ग्राफिक्स, ट्विन पावर ब्रेक्स, लंबा व्हीलबेस, स्प्लिट सीट, बेहतरीन टायर जैसी नई चीजें देखने को मिलेंगी। नई बाइक नॉयस, वाइब्रेशन और एनवीएच पहले के मुकाबले ज्यादा करेगी। इस बाइक में रियर पावर ब्रेक 230 मिमी का है। नए वेरिएंट का इंजन भी पहले से ज्यादा बेहतरीन बनाया गया है, पावर में इंजाफा नहीं किया गया है, लेकिन पहले से ज्यादा आधुनिक है।
इन बाइक्स से होता है मुकाबला
भारत में बजाज पल्सर 150 का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 160, हीरो एक्स्ट्रीम और होंडा सीबी यूनिकॉर्न जैसी बाइक्स से होता है।
पल्सर 150 अपनी कैटेगरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। अब देखते हैं कि भारत में ये बाइक कितना ज्यादा पसंद की जाती है। नई बाइक को 3 नए रंगों में पेश किया गया है, पहला ब्लैक ब्लू दूसरा ब्लैक रेड और तीसरा ब्लैक क्रोम है। बजाज पल्सर वो बाइक है, जिसे भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। अगर बात करें नई पल्सर 150 की कीमत तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 78,016 रुपये तय की गई है।
Published on:
24 Sept 2018 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
