
लेगो ब्लॉक से बनकर तैयार हुई दुनिया की सबसे महंगी कार Bugatti Chiron
अक्सर आपने बच्चो को लेगो ब्लॉक्स से खेलते हुए देखा होगा, उससे जोड़कर घर, खिलौने और कारें बनाई जाती हैं। अगर हम आपसे कहें कि इससे जोड़कर रियल कार बनाई गई है तो आपको शायद इस बात पर यकीन नहीं होगा, लेकिन ये बिल्कुल सच है। जी हां लेगो ब्लॉक्स से दुनिया की सबसे महंगी लग्जरी कार का मॉडल तैयार किया गया है। चीन में सबसे महंगी बुगाटी काइरॉन सुपरकार का एक मॉडल तैयार किया है।
जिन लेगो ब्लॉक्स से अक्सर बच्चे खेलते हुए नजर आते हैं उन्हीं 2.30 लाख लेगो ब्लॉक्स से बुगाटी काइरॉन सुपरकार के मॉडल को तैयार किया गया है। बुगाटी काइरॉन सुपरकार को चीन में शेनयांग शहर के एक मॉल में शोकेस किया गया है। इस कार कुल वजन लगभग 523 किलोग्राम है। ये पहली बार नहीं हुआ है कि लेगो ब्लॉक्स से कोई कार तैयार की गई हो बल्कि पहले भी लेगो ब्लॉक्स से कार तैयार की गई है।
दुनिया के सामने 31 अगस्त को लेगो ब्लॉक्स से बनी बुगाटी काइरॉन सुपरकार पेश की गई थी। लेगो ब्लॉक्स से बनी बुगाटी काइरॉन सुपरकार में एक बारी में दो लोग बैठकर सवारी कर सकते हैं, इस कार की खासियत ये है कि इसे ड्राइव भी किया जा सकता है। इस कार में लगभग 10 लाख से ज्यादा लेगो ब्लॉक्स लगाए गए हैं। इस फुल हाइटेक कार को लगभग 20 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जा सकता है। इस कार का कुल वजन 1360 किलोग्राम है।
Published on:
28 Sept 2018 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
