scriptDiwali 2020: हैचबैक कारों पर मिल रहे सबसे बेस्ट फेस्टिव डिस्काउंट ऑफर्स | Diwali 2020 Festive Season and best discount offers on Hatchbacks | Patrika News

Diwali 2020: हैचबैक कारों पर मिल रहे सबसे बेस्ट फेस्टिव डिस्काउंट ऑफर्स

locationनई दिल्लीPublished: Nov 03, 2020 02:31:00 pm

दीपावली 2020 से पहले कार कंपनियां दे रही हैं फेस्टिव डिस्काउंट।
यहां पर सभी प्रमुख हैचबैक कारों पर उपलब्ध सभी ऑफर्स देखें।
कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो सबसे ज्यादा छूट पाने का मौका।

Diwali 2020 Festive Season and best discount offers on Hatchbacks

Diwali 2020 Festive Season and best discount offers on Hatchbacks

नई दिल्ली। दीपावाली 2020 का त्योहार नजदीक आ गया है और भारत में कार निर्माताओं ने इस त्योहारी मौसम के अवसर पर ग्राहकों को शोरूम में आकर्षित करने के लिए छूट प्रदान करना शुरू कर दिया है। भारत भर में कारों पर आकर्षक छूट की पेशकश के साथ उत्सव का माहौल पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है। कार निर्माता कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बेनिफिट्स, फ्री इंश्योरेंस और एक्सटेंडेड वॉरंटीज आदि सहित कारों पर कई फेस्टिव ऑफर दे रहे हैं। आइए आपको इस दीपावली 2020 पर हैचबैक कारों पर मिलने वाले कुछ बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में बताते हैं।
त्योहारी मौसम के बीच खरीदने जा रहे हैं नया वाहन, ये रहे नवंबर में लॉन्च होने को तैयार कारें-बाइकें

मारुति सुजुकी वैगनआर

इस फेस्टिव सीजन के दौरान मारुति सुजुकी की लोकप्रिय हैचबैक वैगनआर भी रोमांचक छूट के साथ उपलब्ध है। इच्छुक खरीदार कार पर 30,000 रुपये का कुल लाभ उठा सकते हैं। इसमें 10,000 रुपये की नगद छूट और एक्सचेंज बोनस के रूप में 20,000 रुपये शामिल हैं। वैगनआर की भारत में कीमत 4.45 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल 5.99 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) मेें उपलब्ध है। मारुति सुजुकी वैगनआर एस-सीएनजी ने हाल ही में भारत में तीन लाख कारों की बिक्री की है।
जल्द लॉन्च होने वाली है शानदार फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक Mahindra eKUV100, जानिए दाम और काम

रेनॉ क्विड

रेनॉ की एंट्री-लेवल कार Renault Kwid 49,000 रुपये तक के कुल लाभों के साथ उपलब्ध है। इसमें चुनिंदा वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये तक के लॉयल्टी बेनिफिट के साथ 15,000 का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बेनिफिट शामिल है। इसके अलावा 10,000 तक का लॉयल्टी बेनिफिट भी है जिसे रेनॉ मॉडल के साथ एक्सचेंज लाभ में शामिल किया जा सकता है या अतिरिक्त रेनॉ मॉडल को खरीदते समय नगद छूट ली जा सकती है। कॉर्पोरेट और पीएसयू ग्राहकों के लिए 9,000 तक की अतिरिक्त कॉर्पोरेट छूट भी उपलब्ध है।
कार चालकों के लिए काम की वो 7 बातें, जिन्हें हमेशा करेंगे फॉलो तो हर सफर रहेगा सुहाना

हुंडई सैंट्रो

त्योहारी सीजन के दौरान एंट्री-लेवल सैंट्रो कार पर हुंडई इंडिया 30,000 रुपये का कुल लाभ दे रही है। इसमें क्रमशः 20,000 रुपये की नगद छूट और और 10,000 का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके साथ ही ग्राहक 5,000 रुपये कॉर्पोरेट छूट का विकल्प भी चुन सकते हैं।
जल्द भारत में Renault लॉन्च कर सकती है अपनी बेस्टसेलर इलेक्ट्रिक कार Zoe, यहां हो रही है टेस्टिंग

हुंडई ग्रैंड i10 Nios

हुंडई की ग्रैंड i10 पर भी 55,000 रुपये तक के कुल लाभ मिलते हैं। इसमें क्रमशः 40,000 की नगद छूट और और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। ग्रैंड i10 कार पर ये लाभ केवल मैग्ना और स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट पर लागू होते हैं। कार निर्माता ग्रैंड i10 Nios पर एक्सचेंज के तहत 10,000 और 10,000 की नगद छूट मिलाकर कुल 20,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है।
iPhone 12 का बॉक्स पिछले मॉडल्स से है काफी छोटा, Apple ने कर दिया है कमाल का खेल

Datsun RediGO

अधिकतम खरीदारों को लुभाने के लिए डैटसन अपने एंट्री-लेवल रेडीगो हैचबैक पर बड़े पैमाने पर लाभ दे रही है। इनमें 34,500 तक के कुल लाभ हैं जिसमें क्रमशः 7,000 तक का एक्सचेंज बेनिफिट और 15,000 तक की नगद छूट शामिल हैं। इस महीने के मध्य तक 7,500 तक की अर्ली बुकिंग के लाभ भी हैं। कार निर्माता चिकित्सा पेशेवरों के लिए 7,000 की कॉर्पोरेट छूट भी दे रहा है।
Hyundai ने रिलीज किया अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक व्हीकल का टीजर, इसके पीछे की वजह है कुछ और

टाटा टियागो

दीपावाली 2020 के लिए टाटा टियागो 25,000 के अधिकतम लाभ के साथ उपलब्ध है। इसमें क्रमशः कंज्यूमर स्कीम के तहत 15,000 और 10,000 का एक्सचेंज ऑफर शामिल है। चुनिंदा डीलरशिप 3,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही हैं। इस कार की भारत में कीमत 4.7 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है और अधिकतम 6.74 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

ट्रेंडिंग वीडियो