
लग्जरी कारों के शौकीन हैं Donald Trump, वाइट हाउस में खड़ी हैं ऐसी कारें जो दुनिया में कहीं नहीं
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक सफल बिजनेसमैन भी हैं और उनका बिजनेस अमेरिका के साथ-साथ दुनिया के कई देशों में चलता है। भारत के कई बड़े शहरों में भी ट्रंप के लग्जरी टावर बन रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रंप को लग्जरी और बेहतरीन कारों का भी खास शौक है। जी हां ट्रंप के पास दुनिया की एक से बढ़कर एक बेहतरीन कार मौजूद हैं।
रोल्स रॉयस सिल्वर क्लॉउड (Rolls-Royce Silver Cloud)
रोल्स रॉयस की ये 1956 मॉडल कार दुनिया की बेहतरीन लग्जरी और विंटेज कार है, जो कि आज से नहीं बल्कि कई सालों से लोगों को पसंद आती रही है।
लेम्बोर्गिनी डियाब्लो (Lamborghini Diablo)
1997 मॉडल लेम्बोर्गिनी डियाब्लो में 6.0 लीटर का वी-12 इंजन दिया गया है जो कि 492 बीएचपी की पावर और 499 एनएम का टार्क जनरेट करता है। ये एक 2 दरवाजों वाली कार है जो ऑल व्हील ड्राइव और रियर व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आती है।
मर्सिडीज-बेंज एसएलआर मैकलेरन (Mercedes-Benz SLR McLaren)
मर्सिडीज-बेंज एसएलआर मैकलेरन में 5.4 लीटर का वी8 इंजन दिया गया है जो कि 617 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। 2 दरवाजों वाली इस का लुक शानदार है।
कैडिलैक Allante (Cadillac Allante)
कैडिलैक Allante में 4.1 लीटर में वी8 इंजन दिया गया है जो कि 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। दो दरवाजों वाली ये कार अपनी समय की शानदार कार हुआ करती थी।
टेस्ला रोडस्टर (Tesla Roadster)
टेस्ला रोडस्टर एक फुल इलेक्ट्रिक कार है जो कि पर्यावरण के हिसाब से भी काफी अच्छी है और लुक में भी इस कार का कोई मुकाबला नहीं है।
Updated on:
20 Jun 2018 03:39 pm
Published on:
20 Jun 2018 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
