
Car Driving
नई कार खरीदने से पहले हर व्यक्ति कई बातों को ध्यान रखता है। इन्हीं में से एक है कार का माइलेज। हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी कार का माइलेज अच्छा हो। जितना अच्छा माइलेज, उतनी ही पेट्रोल-डीज़ल की कम खपत। और पेट्रोल-डीज़ल की जितनी कम खपत, उस पर होने वाला खर्चा भी उतना ही कम। ऐसे में सभी को कार से अच्छा माइलेज चाहिए होता है। पर बहुत से लोगों को इस बात का पता नहीं होता है कि कार के माइलेज को बढ़ाया भी जा सकता है। कार के माइलेज को बढ़ाने के लिए कोई मुश्किल काम या मशक्कत नहीं करनी पड़ती। कार का माइलेज बढ़ाने के लिए सिर्फ कुछ आसान टिप्स को फॉलो करना ज़रूरी है जिनसे कार के माइलेज को बढ़ाया जा सकता है।
कार के माइलेज को बढ़ाने की आसान टिप्स
कार के माइलेज को बढ़ाने के लिए कुछ आसान टिप्स को फॉलो किया जा सकता है। आइए नज़र डालते हैं उन आसान टिप्स पर
1. नॉर्मल स्पीड में करें ड्राइव
कार को नॉर्मल स्पीड में ड्राइव करना चाहिए। ज़्यादा स्पीड में कार ड्राइव करने से कार के माइलेज पर बुरा असर पड़ता है। वहीँ नॉर्मल स्पीड में कार ड्राइव करने से कार के माइलेज में सुधार होता है।
यह भी पढ़ें- देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की लगातार बढ़ रही है पॉपुलैरिटी, पिछले 6 साल में भारतीयों ने खरीदे 20 लाख से ज़्यादा EV
2. बार-बार ब्रेक न लगाएं
कार में बार-बार ब्रेक नहीं लगाने चाहिए। इससे भी कार के माइलेज पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में सिर्फ ज़रुरत पड़ने पर ही कार के ब्रेक लगाने चाहिए।
3. अच्छी क्वालिटी के फ्यूल का करें इस्तेमाल
कार में हमेशा अच्छी क्वालिटी के फ्यूल का ही इस्तेमाल करना चाहिए। खराब क्वालिटी के फ्यूल का इस्तेमाल करने से कार के माइलेज पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में इससे बचना चाहिए।
3. एयर फिल्टर को रखें
साफ कार के एयर फिल्टर को साफ रखना चाहिए। टाइम टू टाइम इसकी सफाई करनी चाहिए। इससे भी कार के माइलेज में सुधार होता है।
यह भी पढ़ें- कम खर्च में घर लाएं Tata की चमचमाती नई कार, इस महीने मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
4. रेड लाइट होने पर इंजन को करें बंद
रेड लाइट पर ज़्यादा वेटिंग होने पर कार के इंजन को बदन कर देना चाहिए। इससे भी कार के माइलेज में सुधार होता है।
5. ईको मोड का करें इस्तेमाल
आजकल कई गाड़ियों में ईको मोड फीचर मिलता है। जिन कार में यह फीचर होता है उनके ड्राइवर को इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे भी कार के माइलेज में सुधार होता है।
यह भी पढ़ें- बाइक राइड के दौरान ब्रेक्स लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगा एक्सीडेंट
Published on:
07 Feb 2023 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
