12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सरकार के इस कदम से इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर होगी 1.5 लाख की बचत, जानें पूरी खबर

अप्रैल से लागू होगी फेमा 2 इलेक्ट्रिक कारों को खरीदने पर होगी लाखों रूपए की वचत सरकार ने आबंटित किए 10 हजार करोड़ रूपए

2 min read
Google source verification
ev

सरकार के इस कदम से इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर होगी 1.5 लाख की बचत, जानें पूरी खबर

नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक वाहनों को फ्यूचर व्हीकल माना जा रहा है। आने वाले वक्त में सड़कों पर डीजल और पेट्रोल की जगह ये इलेक्ट्रिक वाहन लेने वाले हैं। इन वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं ला रही है। इन्ही में से एक योजना फेम-2 यानी फास्टर अडोप्शन एंड मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक एंड हाइब्रिड व्हीकल्स का लाभ आपको अप्रैल से मिलने लगेगा। यानि अगर कोई व्यक्ति इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदेगा तो उसे सरकार की तरफ से अच्छी खासी छूट मिलेगी।

500 रूपए में किसी भी कार के टायर मिलते हैं इस मार्केट में, दूर-दूर से आते हैं लोग

स्कीम के तहत करीब 10 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर 20-20 हजार रुपए की छूट मिलेगी। पूरी तरह इलेक्ट्रिक 35 हजार कारों पर 1.5 लाख रुपए की छूट मिलेगी । स्कीम में 10 लाख दो पहिया वाहन, 5 लाख थ्री व्हीलर और 7 हजार बसों पर सब्सिडी दी जाएगी। स्कीम में अडवांस टेक्नॉलजी को प्रोत्साहित करने के लिए इंसेंटिव का फायदा उन्हीं वाहनों पर मिलेगा, जिनमें लिथियम-आयन और अन्य नई टेक्नॉलजी की बैटरी होगी।

अंबानी की लाड़ली ईशा की ये तीन कार है बेहद खास, बार-बार देखना चाहेंगे आप

अप्रैल से शुरू हो रही इस योजना के लिए पिछले हफ्ते कैबिनेट ने 10 हजार करोड़ रुपए मंजूर किए थे। सब्सिडी की सुविधा 1 अप्रैल, 2019 से शुरू होगी। इस योजना के तहत जिन इलेक्ट्रिक कारों वाहनों की एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपये है, वे सब्सिडी के लिए मान्य होंगे।

110 का माइलेज देगा Avan का नया स्कूटर, पेट्रोल-डीजल की नहीं होगी टेंशन

सियाम के डायरेक्टर जनरल विष्णु माथुर ने कहा कि अब हमारे पास तीन साल का रोडमैप उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि फेम-1 योजना के तहत 800 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे। फेम-2 के लिए 10 हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं। यह इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए काफी बड़ा जंप है। एथर एनर्जी के रवनीत फोकेला ने कहा कि अभी इलेक्ट्रिक वाहनों की इंडस्ट्री को इस योजना की बहुत जरूरत थी।