scriptपहले से ज्यादा फीचर्स से लैस होगी Ford Figo, इस तारीख को होगी लॉन्च | Ford FIGO facelift Is launching on 15th march | Patrika News

पहले से ज्यादा फीचर्स से लैस होगी Ford Figo, इस तारीख को होगी लॉन्च

locationनई दिल्लीPublished: Mar 08, 2019 12:13:43 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

मार्च में लॉन्च होगी Ford figo
बेहद खास होगा फेसलिफ्ट वर्जन
3 साल के बाद कंपनी कर रही है अपडेट

ford figo

पहले से ज्यादा फीचर्स से लैस होगी Ford Figo, इस तारीख को होगी लॉन्च

नई दिल्ली: Honda Civic की लॉन्चिंग के बाद मार्च में ऑटोमोबाइल सेक्टर में जिस दूसरी कार का इंतजार है वो Ford Figo . फोर्ड अपनी इस पापुलर कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है। इस कार को लगातार टेस्टिंग के दैरान स्पॉट किया जाता रहा है।

8 सीटर MPV और SUV कूपे लाएगी Tata Motors, जानें कब होगी लॉन्च

15 मार्च को लॉन्च होने वाली Ford की इस पॉपुलर हैचबैक कार को कंपनी लगभग 3 साल के बाद अपडेट करने जा रही है और इसमें कई कॉस्मैटिक बदलाव दिए जाएंगे।

इन सेफ्टी फीचर्स से होगी लैस- नई Figo में सेफ्टी पर खास ध्यान दिया गया है इसलिए उम्मीद है कि इस नई कार में ड्युअल एयरबैग्स विद ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और EBD, ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट,स्पीड अलर्ट सिस्टम,सीट बेल्ट रिमाइंडर्स, रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी

Honda Civic की दमदार वापसी, 27 के माइलेज का दावा और कीमत…

इंजन-खबरों की मानें तो अपडेटेड फीगो में वही इंजन दिया जा सकता है जो अपडेटेड फोर्ड एस्पायर सबकॉम्पैक्ट सेडान में दिया गया है। Ford Figo फेसलिफ्ट में ड्रैगन फैमिली का नया 1.2 लीटर, थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो कि सबसे पहले Ford Freestyle में पेश किया गया था। यह इंजन 95bhp की पावर और 120Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 2019 Figo में 1.5 लीटर थ्री-सिलेंडर यूनिट भी दी जा सकती है, जिसे सबसे पहले EcoSport facelift में दिया गया था, जो 123 bhp की पावर और 150 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर से लैस है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो