
EcoSport समेत Ford की इन कारों पर मिल रहा 1.25 लाख रुपए का भारी डिस्काउंट
नई दिल्ली: देश के कार मार्केट में मंदी का दौर जारी है ऐसे में अब फोर्ड इंडिया ( Ford India ) अपने कई कार मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रहा हैं। जिन कार मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है उनमें Ford Aspire , Ford Freestyle और Ford Ecosport जैसे मॉडल्स शामिल हैं जिनपर कंपनी की तरफ से 1.25 लाख तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
जिन कारों पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है उनमें 2018 Ford Aspire के के वैरिएंट्स की बात करें तो यहां डीजल-मैनुअल कॉन्फिगरेशन में 1.25 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं Trend, Trend+ और Titanium वेरिएंट्स पर इस कार डिस्काउंट का लाभ मिलेगा। ये डिस्काउंट केवल वाइट गोल्ड, ऑक्सफर्ड वाइट और स्मोकी ग्रे कलर वेरिएंट पर ही दिया जा रहा है।
रग्ड फोर्ड Freestyle पर भी कंपनी 1.25 लाख रुपए डिस्काउंट दे रही है जो 2018 मॉडलों पर Trend और Titanium वेरिएंट में डीजल मैनुअल वैरिएंट पर दिया जा रहा है।
इसके अलावा Ford EcoSport के डीजल-मैनुअल और पेट्रोल-ऑटोमैटिक मॉडल पर 1.25 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं अगर पेट्रोल मॉडलों की बात करें तो ग्राहक पेट्रोल ऑटोमैटिक मॉडल में Trend+ और Titanium (O) वेरिएंट्स पर कैनयॉन रिज, डायमंड वाइट और स्मोकी ग्रे कलर ऑप्शन पर डिस्काउंट्स का लाभ ले सकेंगे। ख़ास बात ये हैं कि कार के ये सभी मॉडल्स साल 2018 में बनाए गए थे।
Published on:
19 Jun 2019 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
