
Ford ने वापस मंगाईं इकोस्पोर्ट, आ रही है तकनीकी खराबी, ऐसे करें चेक आपकी कार में तो नहीं है दिक्कत
अमेरिका की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड की बेहतरीन एसयूवी इकोस्पोर्ट पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में काफी ज्यादा पसंद की जाती है, लेकिन अब इस गाड़ी में कुछ तकनीकी खराबी आ रही है जिसके चलते कंपनी ने इस गाड़ी को वापस मंगवाया है।
फोर्ड ने इकोस्पोर्ट की 5,397 यूनिट को वापस मंगवाया है और उसके बाद गाड़ी में आ रही खराबी को चेक किया जाएगा और ठीक किया जाएगा। मिली जानकारी के हिसाब से इस एसयूवी में फ्रंट सीट्स के रिक्लाइनर लॉक और एक दूसरे पार्ट में परेशानी आ रही है। चेन्नई स्थित प्लांट में मई 2017 से जून 2017 के बीच बनी 4,379 गाड़ियों और नवंबर 2017 से दिसंबर 2017 तक बनी 1018 गाड़ियों में कुछ खराबी आ रही है। कंपनी ने डीलरशिप्स द्वारा इन कारों के मालिकों को जानकारी दी है। इसके साथ ही ये बताया गया है कि कंपनी इन सभी गाड़ियों की जांच और खराबी दूर करने का काम खुद मुफ्त में करेगी।
इंजन और पावर
इकोस्पोर्ट में 1.5 लीटर का 3 सिलेंडर वाला टीआई-वीसीटी पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 123 पीएस की पावर और 150 एनएम का टार्क जनरेट करता है। ये इंजन कम प्रदूषण फैलाता है और प्रति लीटर में 17 किमी का माइलेज देता है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर का टीडीसीआई इंजन दिया गया है जो कि 100 पीएस की पावर जनरेट करता है। 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस ये कार प्रति लीटर में 23 किमी का माइलेज देती है।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और 6 एयरबैग्स दिए गए हैं।
फोर्ड ने नवंबर, 2017 को इकोस्पोर्ट को नए अवतार में उतारा था, जिसके साथ उसमें नए पार्ट्स लगाए और एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में काफी परिवर्तन किया।
Published on:
07 Jul 2018 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
