
Honda City का नया अवतार जल्द होगा मार्केट में लॉन्च, टेस्टिंग के दौरान दिखी पहली झलक
नई दिल्ली:Honda अपनी पॉपुलर कार honda city का नया अवतार मार्केट में पेश करने वाला है। अभी Honda City के इस मॉडल की टेस्टिंग चल रही है और इसी दौरान इस कार को स्पॉट किया गया है। कार के इस नये मॉडल को में कई सारे बदलाव किए गए हैं जिन्हें लीक हुई तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है। आने वाली नई Honda City मौजूदा फोर्थ-जनरेशन मॉडल को रिप्लेस करेगी।
अभी मार्केट में Honda City का जो मॉडल बिक रहा है उसे साल 2014 में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अब तक इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। अब मार्केट में होंडा सिटी का जो नया मॉडल पेश होने वाला है वो मौजूदा कार से कहीं ज्यादा लंबा होगा साथ ही इसके फ्रंट में बदलाव किया गया है और इस कार को स्पोर्टी लुक देने की कोशिश की गयी है।
दरअसल टेस्टड्राइव के दौरान कैमोफ्लाज होने की वजह से कार का लुक ठीक दिख पाया लेकिन इसके फ्रंट पोर्शन के बदलावों को आप देख सकते हैं। जानकारी के मुताबिक़ इस कार में रैपराउंड एलईडी हेडलैम्प, मोटी क्रोम स्ट्रिप के साथ चौड़ी ग्रिल और सेंटर में होंडा का एक बड़ा बैज दिया गया है।
फ्रंट लुक के बाद अब इस कार के रियर लुक की बात करें तो इसकी टेल लाइट्स में बदलाव किया गया है क्योंकि टेस्ट रन के दौरान इसे छिपाने की कोशिश की गयी है ऐसे में साफ हो गया है कि इस कार की टेल लाइट मौजूदा कार से अलग हो सकती है। इस कार जो थाईलैंड में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
इंजन
Updated on:
13 Jun 2019 04:38 pm
Published on:
13 Jun 2019 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
