2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honda की यह बाइक अब कैंटिन में भी होगी ब्रिकी के लिए उपलब्ध, चंद मिनटों में कर सकते हैं बुक

बता दें, Honda Hness CB350 की कीमत वर्तमान में 1.96 लाख रुपये से शुरू होकर 2.03 लाख तक तय की गई है।

2 min read
Google source verification
honda_hness_-amp.jpg

Honda Hness CB350

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज देश भर में अपने कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट्स (CSD) में CB350 और CB350RS की उपलब्धता की घोषणा की। यानी जवानों के लिए अब यह बाइक खासतौर पर कैंटिन में उपलब्ध कराई गई है। सीएसडी लाभार्थियों के लिए एक मोबिलिटी पार्टनर के रूप में जश्न मनाते हुए कंपनी ने इसकी घोषणा की है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि Honda BigWing रेंज से मिड साइज सेगमेंट की मोटरसाइकिलों को पहली बार 35 CSD डिपो में पेश किया गया है।

इस विशेष अवसर पर बोलते हुए कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि, "होंडा 2 व्हीलर्स इंडिया भारतीय रक्षा समुदाय के साथ अपने लंबे समय से चले आ रहे गठबंधन को साझा करता है। हम अपने गुणवत्ता वाले उत्पादों और बिक्री के बाद सेवा के साथ उनकी सेवा करने में गर्व महसूस करते हैं। स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष का जश्न मनाते हुए, हम भारत भर में सीएसडी नेटवर्क पर अपनी नई बिगविंग मोटरसाइकिल और भेजने के लिए खुश हैं।

Honda Highness CB350 & CB350S से कैसे खरीदें यह बाइक

सुविधाजनक और परेशानी मुक्त खरीदारी अनुभव सुनिश्चित करते हुए कर्मचारी सीएसडी पोर्टल पंजीकरण, डीलर चयन के लिए https://afd.csdindia.gov.in/ पर लॉगइन कर सकते हैं और अपना पसंदीदा मॉडल चुन सकते हैं। इसमें जब आप एक बार चयनित डीलर द्वारा उपलब्धता की पुष्टि कर लेते हैं, तो कर्मचारी डीलर दस्तावेज (उपलब्धता प्रमाण पत्र और प्रोफार्मा चालान) और ग्राहक दस्तावेज (कैंटीन कार्ड, केवाईसी, भुगतान विवरण आदि) अपलोड कर सकते हैं,

ये भी पढ़ें : Mahindra Thar और XUV700 के मालिक बनने के लिए अब नहीं पड़ेगी डाउनपेमेंट देने की जरूरत, कंपनी ने पेश किया जबरदस्त ऑफर


जिसके बाद Local Supply Order की डिजिटल कॉपी जारी की जाती है।बता दें, Honda Hness CB350 की कीमत वर्तमान में 1.96 लाख रुपये से शुरू होकर 2.03 लाख तक तय की गई है।


ये भी पढ़ें : महज 477 रुपये दिन के खर्च कर ले आएं Maruti की यह 7-सीटर फैमिली कार, प्लान जानकर रह जाएंगे हैरान