13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हुमा कुरैशी पर नहीं पड़ा फ्लॉप फिल्मों का असर, खरीदी इतनी महंगी कार, जानकर उड़ जाएंगे होश…

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने मर्सिडीज-बेंज जीएलई (Mercedes-Benz GLE) कार खरीदी है, यहां जानें आखिर उन्हें क्यों पसंद आई ये कार।

2 min read
Google source verification
Huma Qureshi

हुमा कुरैशी पर नहीं पड़ा फ्लॉप फिल्मों का असर, खरीदी इतनी महंगी कार, जानकर उड़ जाएंगे होश...

बॉलीवुड के कलाकरों को मर्सिडीज की कारें सबसे ज्यादा भाती हैं और ये बात अब हुमा कुरैशी ने भी प्रूव कर दी है। बॉलीवुड में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से डेब्यू करने वाली हुमा कुरैशी ने हाल ही में मर्सिडीज-बेंज की लग्जरी कार जीएलई खरीदी है। मर्सिडीज-बेंज जीएलई (Mercedes-Benz GLE) पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के ऑप्शन में आती है। हुमा ने अपनी नई कार की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, आइए जानते हैं कैसी है ये कार और कैसे हैं इसके फीचर्स।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 2 डीजल और 2 पेट्रोल इंजन के ऑप्शन हैं।

ये भी पढ़ें- ये है दुनिया की सबसे लंबी कार, पीछे बना है स्वमिंग पूल और छत पर लैंड होता है हेलीकॉप्टर

पेट्रोल वेरिएंट
पेट्रोल वेरिएंट में 3.0 लीटर वी-6 इंजन दिया गया है जो कि 333 एचपी का पावर और 480 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्न करता है। 9 स्‍पीड ऑटोमैट‍िक ट्रांसमिशन से लैस ये कार काफी ज्यादा शानदार है। ये कार सिर्फ 6.0 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी अधिकतम रफ्तार 247 किमी प्रति घंटा है।
पेट्रोल वेरिएंट में 3.0 लीटर वी-6 इंजन दिया गया है जो कि 367 बीएचपी का पावर और 520 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्न करता है। 9 स्‍पीड ऑटोमैट‍िक ट्रांसमिशन से लैस ये कार ऑल व्हील ड्राइव है। ये कार सिर्फ 5.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी अधिकतम रफ्तार 250 किमी प्रति घंटा है।

ये भी पढ़ें- गुल पनाग के पास है ये खास SUV, बॉलीवुड तो क्या हॉलीवुड के स्टार भी चाहते हैं इसे चलाना

डीजल वेरिएंट
डीजल वेरिएंट में 2143 सीसी का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन है जो कि 204 बीएचपी की पावर और 500 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 9 स्‍पीड ऑटोमैट‍िक ट्रांसमिशन से लैस ये कार ऑल व्हील ड्राइव है। ये कार सिर्फ 8.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी अधिकतम रफ्तार 212 किमी प्रति घंटा है।
डीजल वेरिएंट में 2987 सीसी का वी-6 इंजन दिया गया है जो कि 258 बीएचपी की पावर और 620 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 9 स्‍पीड ऑटोमैट‍िक ट्रांसमिशन से लैस ये कार ऑल व्हील ड्राइव है। ये कार सिर्फ 7.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी अधिकतम रफ्तार 225 किमी प्रति घंटा है।

भारत में 2015 से बिक रही मर्सिडीज-बेंज जीएलई में नए ग्रिल, एलईडी लाइट्स, दमदार फ्रंट बंपर दिए गए हैं। इंटीरियर की बात की जाए तो इस कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 5 ड्राइव‍िंग मोड्स, ऑटो क्‍लाइमेट कंट्रोल, ड्राइवर सीट मेमोरी पैकेज, 8 इंच की ड‍िस्‍प्‍ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 75 लाख रुपये से 85 लाख रुपये तक है।