11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए अवतार में आईं Land Rover की दो SUV, फीचर्स ऐसे जैसे पहले कभी नहीं देखे होंगे

लैंड रोवर (Land Rover) ने अपनी दो नई एसयूवी डिस्कवरी स्पोर्ट (Discovery Sport) और इवोक (Evoque) के नए वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं।

2 min read
Google source verification
Land Rover

नए अवतार में आई Land Rover की दो SUV, फीचर्स ऐसे जैसे पहले कभी नहीं देखे होंगे

मशहूर कार निर्माता कंपनी लैंड रोवर (Land Rover) ने अपनी दो नई कार डिस्कवरी स्पोर्ट (Discovery Sport) और इवोक (Evoque) के नए वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं। इन कारों को पहले से ही भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, अब नए वेरिएंट भी लोगों को काफी पसंद आ सकते हैं। कंपनी ने इन दोनों एसयूवी को लेटेस्ट इंजेनियम पेट्रोल इंजन से लैस किया है। आइए जानते हैं कैसी है ये दोनों नई एसयूवी।

ये भी पढ़ें- Rolls Royce को खरीदने के लिए माननी पड़ेंगी कंपनी की ये अजीब शर्तें, वरना मिलेगा ठेंगा

इंजन और पावर
इंजन और पावर की जाए तो नई एसयूवी में एल्युमिनियम से बना नया 2.0 इंजेनियम मोटर इंजन दिया गया है जो कि 240 पीएस की पावर और 340 एनएम का टार्क पैदा करता है। ये इंजन आधुनिक तकनीक से लैस होने के कारण पहले वाले मॉडल के मुकाबले अधिक माइलेज देगा। ट्विन स्क्रॉल टर्बोचार्जर से लैस इंजन काफी दमदार है। इसके साथ इस एसयूवी में टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया जाएगा। इससे पहले इंजेनियम पेट्रोल इंजन को वेलार, फिर इवोक कनवर्टिबल, एक्सएफ और एक्सई में दिया गया।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
अन्य फीचर्स की बात की जाए तो नई एसयूवी में कम्यूट मोड, वाई-फाई हॉटस्पॉट, रूट प्लानर ऐप और प्रो सर्विसेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टेक्नोलॉजी के लिए इस आधुनिक इंजन को डिस्कवरी स्पोर्ट के एसई और एचएसई ट्रिम में लगाया है। वहीं रेंज रोवर इवोक में इंजेनियम पेट्रोल इंजन एसई और एचएसई डायनैमिक ट्रिम में दिया गया है।

ये भी पढ़ें- ये है भारत का सबसे पावरफुल स्कूटर, स्पीड और पावर में सुपर बाइक को भी छोड़ता है पीछे

कीमत
कीमत की बात की जाए तो एसई ट्रिम की एक्स शोरूम कीमत लगभग 49.20 लाख रुपये तय की गई है वहीं एचएसई की एक्स शोरूम कीमत लगभग 52.70 लाख रुपये तय की गई है। रेंज रोवर इवोक एसई की एक्स शोरूम कीमत लगभग 51.06 लाख रुपये तय की गई है और एचएसई डायनैमिक ट्रिम की एक्स शोरूम कीमत लगभग 60.73 लाख रुपये तय की गई है। अब देखते हैं कि नए अवतार में लॉन्च होने के बाद ये दोनों एसयूवी कितनी ज्यादा पसंद की जाती है।