
इस नई SUV के सामने नहीं टिक पाएगी Fortuner और Endeavour
अमेरिका की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी शेवरलेट ( Chevrolet ) ने अपनी नई एसयूवी कैप्टिवा ( Chevrolet Captiva ) को पेश किया है। कैप्टिवा को साउथ अमेरिका के कोलंबिया में चल रहे मोटर शो में पेश किया गया है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये एसयूवी और कैसे होंगे इसके फीचर्स।
शेवरलेट कैप्टिवा को साल 2008 से लेकर साल 2016 तक भारत में बेचा गया और अब इसका नया वेरिएंट भारत के अलावा अन्य देशों में बेचा जाएगा। नई कैप्टिवा जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। नई कैप्टिवा एसयूवी की लंबाई 4,655 मिमी, चौड़ाई 1,835 मिमी और ऊंचाई 1,760 मिमी है।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो नई शेवरलेट कैप्टिवा में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 147 एचपी की पावर जनरेट करता है। 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस इंजन वाली इस कार को कोरिया में शेवरलेट और उसके पार्टनर ने मिलकर बनाया था। अब जो नई एसयूवी आई है वो एमजी मोटर वाली एसयूवी पर बेस्ड है।
लुक और डिजाइन
लुक और डिजाइन की बात की जाए तो शेवरलेट कैप्टिवा में सिग्नेचर ग्रिल डिजाइन, 18 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। इस एसयूवी लुक बहुत हद तक चीन में बिकने वाली एसयूवी Baojun 530 जैसा है। भारत में फिलहाल शेवरलेट कंपनी की पैरेंट कंपनी जनरल मोटर्स ने बिक्री रोकी हुई है। इसलिए भारत में अब शेवरलेट की कोई भी नई कार नहीं बिक रही है।
Published on:
13 Nov 2018 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
