
बड़ी फैमिली के लिए Mahindra ला रही है सबसे सस्ती 8 सीटर कार, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान
देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा भारत में जल्द ही अपनी बेहतरीन कार महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo) लॉन्च करने वाली है। महिंद्रा मराजो एक एमपीवी होगी जो कि बड़ी फैमिली के लिए सबसे ज्यादा बेहतरीन साबित होगी। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो कि 121 एचपी की पावर और 300 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। इस कार में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा साथ ही इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए जाएंगे।
फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में 7 सीटर और 8 सीटर का आॅप्शंस मिलेगा। इसके साथ इस कार में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एसी, 7.0 इंच की टचस्क्रीन, आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, लेटेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड आॅडियो कंट्रोल्स, आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, प्रॉजेक्टर हेडलैम्प और डेटाइम रनिंग लाइट्स दी जाएंगी। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एयरबैग्स दिए जाएंगे।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख से 11 लाख रुपये हो सकती है।
लुक्स की बात की जाए तो इस कार में क्रोम-टूथेड ग्रिल, बड़ी स्वेप्टबैक हैडलैंप्स के साथ डबल बैरल प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, स्पोर्टी एलॉय, बड़ा वर्टिकल स्टैक्ड टेललैंप्स, बड़ा फुटप्रिंट दिया गया है। इंटीरियर की बात की जाए तो इस कार में टू-टोन इंटीरियर और बड़ा ब्लैक फिनिश्ड सर्फेस दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, महिंद्रा मराजो को सितंबर माह में लॉन्च किया जा सकता है। इस कार में स्पेस बहुत ज्यादा दिया जाएगा ताकि लोगों को बहुत आराम मिल सके।
Published on:
28 Aug 2018 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
