
Mahindra Scorpio New-Gen
नई दिल्ली। भारत की बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक महिंद्रा मोटर्स (Mahindra Motors) की अगले कुछ सालों में मार्केट में कई नई गाड़ियां लॉन्च करने की योजना है। महिंद्रा की इसी योजना में जो सबसे खास नाम है, वह है कंपनी की सबसे लोकप्रिय और सफल कार स्कॉर्पिओ (Scorpio) का न्यू जनरेशन 2022 मॉडल। हाल ही में इस कार की टैस्टिंग के दौरान इसकी पहली झलक देखने को मिली। 2022 में लॉन्च होने वाली महिंद्रा की न्यू जनरेशन स्कॉर्पिओ में इसके पिछले मॉडल की तुलना में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
आइए एक नज़र डालते है कंपनी द्वारा स्कॉर्पिओ के नए मॉडल में किए जाने वाले कुछ बड़े बदलावों पर।
1. लॉन्च टाइमलाइन
महिंद्रा की न्यू जनरेशन स्कॉर्पिओ के प्रोडक्शन में सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से समय लग गया, पर उम्मीद है कि यह कार 2022 में अप्रैल या मई में लॉन्च हो सकती है।
2. इंटीरियर
महिंद्रा की न्यू जनरेशन स्कॉर्पिओ के केबिन में डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल, स्टीयरिंग व्हील और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को अपडेट के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही टॉप-एंड वेरिएंट में ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, 6 एयरबैग्स, क्रूज़ कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, एलईडी लाइटिंग और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
3. एक्सटीरियर
महिंद्रा की न्यू जनरेशन स्कॉर्पिओ में कुछ सिग्नेचर डिज़ाइन एलिमेंट्स को पहले की तरह ही रखा जाएगा, जैसे कि लम्बे पिलर और नियर-फ्लैट बोनट स्ट्रक्चर। साथ ही कंपनी की तरफ से हेड-लैम्प्स, इंटीग्रेटेड लाइटिंग एलिमेंट्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, ट्विन पीक्स लोगो, फॉग लैम्प्स, नए एलईडी टेल-लैम्प्स, अलॉय व्हील्स और बंपर में अपडेटेड डिज़ाइन देखने को मिल सकती है।
4. इंजन और गियरबॉक्स
महिंद्रा की न्यू जनरेशन स्कॉर्पिओ में 2 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीज़ल इंजन देखने को मिल सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से इन दोनों इंजन में ज़्यादा पावर और टॉर्क दिया जाएगा। इसके साथ ही 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।
5. कीमत
महिंद्रा की न्यू जनरेशन स्कॉर्पिओ की शुरुआती कीमत 9.8 लाख रुपये हो सकती है।
Published on:
16 Nov 2021 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
