6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इसी महीने लॉन्च होगा Mahindra XUV300 का ऑटोमैटिक वर्जन, जानें क्या होगी कीमत

ऑटोमैटिक वर्जन में आने वाली mahindra xuv300 फीचर्स में नहीं होगा कोई बदलाव कीमत में होगा इजाफा

2 min read
Google source verification
xuv300

इसी महीने लॉन्च होगा Mahindra XUV300 का ऑटोमैटिक वर्जन, जानें क्या होगी कीमत

नई दिल्ली:mahindra xuv300 , महिंद्रा एंड महिंद्रा की पापुलर सब कॉन्पैक्ट suv है। कस्टमर्स से भी इस कार को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन इस कार के साथ एक खामी है कि ये कार सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन में मौजूद है। कस्टमर्स की तरफ से काफी दिनों से इस कार के ऑटोमैटिक वर्जन की डिमांड की जा रही है। कंपनी ग्राहकों की मांग को देखते हुए महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑटोमेटिक को लाने जा रही है।

2 सप्ताह के लिए रुका Mahindra की गाड़ियों का प्रोडक्शन, वजह है बेहद गंभीर

इसी महीने होगी लॉन्चिंग-

डीजल ऑटोमेटिक वर्जन को कंपनी इस माह के तीसरे हफ्ते में लॉन्च कर सकती है। दरअसल हाल ही में कंपनी ने इस कार का विज्ञापन लॉन्च किया है। जिसको देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे है कि ये कार इसी महीने लॉन्च हो सकती है। इस कार पर ऑटोशिफ्ट का बैज लगाया गया है।

बेहद कम कीमत पर लॉन्च हुआ 90 किलोमीटर माइलेज वाले BattRE स्कूटर, फीचर्स और पॉवर भी है जबरदस्तhttps://www.patrika.com/car-news/tata-harrier-breakes-all-selling-records-and-beats-jeep-compass-4691145/?utm_source=patrikaNational&utm_medium=social
Tata Harrier ने तोड़े बिक्री के सारे रिकार्ड्स, Jeep Compass भी इसके सामने नहीं टिक पाई

कीमत में होगा इजाफा-

महिंद्रा एक्सयूवी300 खास वर्ग के ग्राहक के लिए लॉन्च की जा रही है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के अलावा इस कार में और कोई बदलाव नहीं किया जाना है। महिंद्रा एक्सयूवी300 के मैन्युअल वैरिएंट में दो इंजन लगाए गए है। पहला 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है 115 बीएचपी का पॉवर व 200 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। दूसरा इसमें 1.5 लीटर 4 सिलेंडर इंजन लगाया गया है। आपको बता दें वर्तमान मैन्युअल मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत 50 से 80 हजार रुपये तक बढ़ायी जा सकती है।

Tata Harrier ने तोड़े बिक्री के सारे रिकार्ड्स, Jeep Compass भी इसके सामने नहीं टिक पाई