scriptटाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी 500, खरीदने से पहले यहां जानें कौन सी है बेस्ट | mahindra xuv500 vs tata safari storme | Patrika News

टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी 500, खरीदने से पहले यहां जानें कौन सी है बेस्ट

locationनई दिल्लीPublished: Sep 16, 2018 02:38:32 pm

Submitted by:

Sajan Chauhan

महिंद्रा एक्सयूवी500 और टाटा सफारी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी हैं, इन दोनों को खरीदे से पहले यहां जानें कौन सी ज्यादा खास

suv

टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी 500, खरीदने से पहले यहां जानें कौन सी है बेस्ट

भारत में इस समय एसयूवी कारों का दौर चल रहा है और दमदार होने की वजह से ये लोगों को काफी पसंद आ रही है। महिंद्रा की एक्सयूवी500 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है और भारतीय कंपनी टाटा की टाटा सफारी एसयूवी भी भारत में लंबे समय से काफी ज्यादा पसंद की जाती रही है। यहां हम इन दोनों एसयूवी के फीचर, पावर, स्पेसिफिकेशन और कीमत को लेकर तुलना करेंगे और देखेंगे कि कौन सी ज्यादा बेस्ट है।

ये भी पढ़ें- तेज बारिश में कार चलाते वक्त इन बातों पर जरूर दें ध्यान, जान-माल का नहीं होगा नुकसान

इंजन और पावर
महिंद्रा एक्सयूवी 500 में 2179 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 140 बीएचपी की पावर 330 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है।
टाटा सफारी में 2179 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 148 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटर मीटर का टार्क जनरेट करता है।

माइलेज
माइलेज के मामले में टाटा सफारी प्रति लीटर में 14 किमी दौड़ सकती है।
माइलेज के मामले में महिंद्रा एक्सयूवी 500 प्रति लीटर में 11 किमी दौड़ सकती है।

ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki लाई बेहद सस्ती नई फैमिली कार, फीचर्स में suv को दे रही टक्कर

फीचर्स
सीटिंग कैपेसिटी की बात की जाए तो टाटा सफारी में 7 लोग बैठ सकते हैं और एक्सयूवी500 में भी 7 लोग ही बैठ सकते हैं। सेफ्टी के लिहाज से बात करें तो इन दोनों एसयूवी में एबीएस यानी एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- 28 Kmpl से ज्यादा का माइलेज देती है ये शानदार सेडान, कीमत इतनी कम कि नहीं होगा यकीन

कीमत
कीमत की बात करें तो महिंद्रा एक्सयूवी 500 की एक्स शोरूम कीमत 12.3 लाख रुपये से 19.03 लाख रुपये तक है।
टाटा सफारी की एक्स शोरूम कीमत 10.9 लाख रुपये से 15.98 लाख रुपये तक है।
कीमत के मामले में टाटा सफारी ज्यादा किफायती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो