29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maruti की ये कार देती है 32km का जबरदस्त माइलेज, कीमत महज 4 लाख रुपये

एक ऐसी कार मार्केट में मौजूद है जो 32km का माइलेज देती है और इसकी कीमत भी आम आदमी के बजट में फिट हो जाती है।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jul 27, 2018

maruti alto k10 cng

Maruti की ये कार देती है 32km का जबरदस्त माइलेज, कीमत महज 4 लाख रुपये

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतें तेजी से बढ़ती जा रही हैं जिसकी वजह से कार चलाना अब महंगा होता जा रहा है। दरअसल बढ़ते ट्रैफिक की वजह से जब कार जाम में फंसती है तो उसका माइलेज कम हो जाता है ऐसे में बार-बार पेट्रोल या डीजल भरवाना काफी महंगा पड़ता है लेकिन अब एक ऐसी कार मार्केट में मौजूद है जो 32km का माइलेज देती है और इसकी कीमत भी आम आदमी के बजट में फिट हो जाती है।

Honda Aviator 2018 के लुक और फीचर्स के आगे Vespa भी है फेल, बेहद सस्ती कीमत और माइलेज मिलेगा दमदार

Maruti alto k10 cng

मारुति आल्टो K10 CNG एक ऐसी कार है जो जाम वाली जगहों पर चलाने के लिए बिलकुल परफेक्ट है। जाम में फंसने के बाद भी ये कार 32 किलोमीटर का माइलेज देती है। मतलब ये आपके पैसे बचाने वाली कार है। CNG पर चलने की वजह से ये कार प्रदूषण भी नहीं करती है। इतना ही नहीं, ये कार बेहद ही हल्की और स्टाइलिश है जो आज की जेनरेशन को देखते हुए डिजाइन की गयी है।

गुल पनाग के पास है ये खास SUV, बॉलीवुड तो क्या हॉलीवुड के स्टार भी चाहते हैं इसे चलाना

Porsche Macan को ब्रिटेन में लॉन्च करेगी कंपनी, बन चुकी है सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

Maruti Alto K10 CNG के स्पेसिफिकेशन्स

इस कार में 1 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 998 सीसी का है। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही मोड पर चलाई जा सकती है। अगर आप इसे पेट्रोल मोड पर चलाते हैं तो ये 25kmpl का माइलेज देती है वहीं CNG मोड पर यह कार 32.26 km/kg का जबरदस्त माइलेज देती है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 4.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइज) चुकाने पड़ेंगे।

Photo Gallery: हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक, ये सस्ती इंडियन बाइक चलाते हैं सुपर स्टार्स