scriptमोडिफाई होने के बाद ऐसी दिखती है Maruti Suzuki Ciaz, देखकर आंखों पर नहीं होगा यकीन | Maruti Suzuki Ciaz modified variant is too awesome | Patrika News
ऑटोमोबाइल

मोडिफाई होने के बाद ऐसी दिखती है Maruti Suzuki Ciaz, देखकर आंखों पर नहीं होगा यकीन

केरल की 360 मोटरिंग ने मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) को मोडिफाई करके मिनी बुम्बलेबे (Mini Bumblebee) बना दिया है।

नई दिल्लीAug 01, 2018 / 01:15 pm

Sajan Chauhan

Maruti Suzuki Ciaz

मोडिफाई होने के बाद ऐसी दिखती है Maruti Suzuki Ciaz, देखकर आंखों पर नहीं होगा यकीन

कार को मोडिफाई करके उसके लुक डिजाइन और फीचर्स को बिल्कुल बदला जा सकता है, अगर आप भी अपनी पुरानी कार से बोर हो चुके हैं तो नई कार खरीदने की जगह सिर्फ कुछ पैसे खर्च करके अपनी पुरानी कार को ही मोडिफाई करवा सकते हैं। हाल ही में केरल की 360 मोटरिंग ने मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) को मोडिफाई करके मिनी बुम्बलेबे (Mini Bumblebee) बना दिया है।
लुक्स की बात की जाए तो ये कार ऑडी जैसी भी लग रही है, इस कार में ब्लैक फ्रंट स्पलिटर, कस्टम प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी डीआरएलएस, 18 इंच के बीबीएस एस्क्यू रिम, न्यू व्हील, रियर बंपर विद क्वाड टेलपाइप्स, ब्लैक्ड आउट टेललैंप्स और बड़ा रियर विंग फिनिश्ड दिया गया है। कार की बॉडी पर मस्टर्ड येलो पेंट और रूफ पर ब्लैक पेंट किया गया है।
ये भी पढ़ें- एक लीटर में 28.09 किमी का माइलेज देती है ये सेडान, सेफ इतनी कि एक्सीडेंट का भी नहीं होगा असर

इंजन और पावर
इंजन और पावर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। (डीजल वेरिएंट) इस कार में 1248 सीसी का 16वी डीडीआईएस डीजल इंजन दिया गया है जो कि 88.5 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये कार प्रति लीटर डीजल में 28.09 किमी का माइलेज देती है। (पेट्रोल वेरिएंट) इस कार में 1373 सीसी का 16वी के14बी वीवीटी पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 91.1 बीएचपी की पावर और 130 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये कार प्रति लीटर डीजल में 20.73 किमी का माइलेज देती है। ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आती है। इस कार में 43 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। ये कार सिर्फ 14 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है और अधिकतम रफ्तार 190 किमी प्रति घंटा है।
ये भी पढ़ें- Honda Amaze या Maruti Suzuki Dzire, जानें किसमें कितना है दम

फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस कारामें पावर एडजेस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, पावर विंडो, एसी, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, पावर स्टीयरिंग और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पार्किंग कैमरा, पार्किंग सेंसर और फॉग लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो नई सियाज की एक्स शोरूम लगभग 7.83 से 11.51 लाख रुपये है। मोडिफाई करने के बाद इस कार की कीमत में इजाफा हो गया है।

Home / Automobile / मोडिफाई होने के बाद ऐसी दिखती है Maruti Suzuki Ciaz, देखकर आंखों पर नहीं होगा यकीन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो