
Swift का Limited Edition हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
अगर आप अपने छोटे परिवार के लिए कोई नई और स्टाइलिश कार खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो स्विफ्ट का ये एडिशन आपके लिए सबसे ज्यादा बेहतरीन साबित होगा। जी हां मारुति सुजुकी ने त्योहारों के सीजन को देखते हुए मारुति सुजुकी स्विफ्ट लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। यहां जानें कैसी है ये कार और कैसे हैं इसके फीचर्स।
भारत में मारुति सुजुकी की 19,000 यूनिट प्रति माह बेची जाती हैं। मारुति सुजुकी स्विफ्ट लिमिटेड एडिशन में नए फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिसमें पावर स्टीयरिंग, एसी, सिंगल डिन ब्लूटूथ स्टीरियो विद 2 स्पीकर, ब्लैक पेंटेड व्हील कैप, फ्रंट पावर विंडो जैसे फीचर्स दिए गए हैं और सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्विफ्ट लिमिटेड एडिशन को बेस वेरिएंट एलएक्सआई और एलडीआई पर बेस्ड किया गया है।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 82 बीएचपी की पावर और न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इसी के साथ इसके डीजल वेरिएंट में 1.3 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 74 बीएचपी की पावर और न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आने वाली ये कार भारत में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कार है। ये एक अधिक स्पेस वाली 5 सीटर कार सिर्फ 15.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 4.99 लाख रुपये है।
Published on:
23 Sept 2018 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
