
यूहीं नहीं बन सकते रोल्स रॉयस कार के मालिक, पैसे के साथ-साथ इन बातों को भी मानना पड़ता है
पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा लग्जरी कार सिर्फ रोल्स रॉयस को ही माना जाता है। रोल्स रॉयस ( rolls royce ) वो कार है, जिसे खरीदने का सपना हर कार व्यक्ति देखता है, लेकिन हर किसी का ये सपना सच नहीं हो पाता है।भले ही उस व्यक्ति के पास रोल्स रॉयस खरीदने लायक पैसे भी हो, लेकिन रोल्स रॉयस को वो नहीं खरीद सकता है। आज हम यहां ये जानेंगे कि एक रोल्स रॉयस कार को खरीदने के लिए किस तरह के नियमों को मानना पड़ता है।रोल्स रॉयस सिर्फ कार ही नहीं है बल्कि इसे कार से बहुत ज्यादा बढ़कर माना जाता है और इसे रखने के मतलब है कि आप एक शाही इंसान हैं। भारत में कुछ खास लोगों पर ही रोल्स रॉयस कार मौजूद है।
किसी भी रोल्स रॉयस कार को खरीदने के लिए किसी व्यक्ति के पास सिर्फ इसके दाम जितना धना होना ही जरूरी नहीं हैं बल्कि इसके साथ दुनिया में अलग नाम होना भी बहुत ज्यादा जरूरी है। इन सभी के बाद ही आप रोल्स रॉयस कार की सवारी कर सकते हैं। रोल्स रॉयस खरीदने के लिए बड़ा बिजनेसमैन, कलाकार, खिलाड़ी या किसी अन्य क्षेत्र में नामचीन होना जरूरी है। तभी कोई रोल्स रॉयस जैसी दुनिया की सबसे ज्यादा लग्जरी कार खरीद सकता है।
इस कार की कंपनी ये नहीं देखती है कि आज आपके पास कितना पैसा है बल्कि ये भी देखती है कि पहले आप कैसे हैं, आपका रहन-सहन कैसा है। आपका परिवार और खानदान कैसा है। रोल्स रॉयस खरीदने के लिए समाज में अच्छी छवि होना जरूरी है और किसी तरह का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा कुछ होता है तो आप रोल्स रॉयस के मालिक बनने लायक नहीं हैं।
Published on:
23 Sept 2018 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
