
मारुति की इस इलेक्ट्रिक कार की डीटेल्स हुई लीक, जानें कितनी अलग होगी पुराने मॉडल से
नई दिल्ली: मारुति की वैगन आर मिडिल क्लास फैमिली के लिए आइडियल कार मानी जाती है। सालो-साल सड़कों पर राज करने के बाद अब मारुति अपनी इस सफल कार का इलेक्टिरक वर्जन ला रही है। इस बात की घोषणा तो बहुत पहले ही हो चुकी थी लेकिन फिलहाल हमारे हाथों इस कार की कुछ ऐसी डीटेल्स पता चली है। दरअसल Maruti Suzuki साल 2020 में भारतीय बाजार में इसे अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन के तौर लॉन्च करेगी।
इलेक्ट्रिक WagonR पहली बार नई दिल्ली में MOVE शिखर सम्मेलन में नजर आई थी जो सितंबर में आयोजित हुआ था. वर्तमान में इस वाहन का परीक्षण किया जा रहा है। इस WagonR को जापान में Suzuki के मुख्यालय में विकसित किया गया है और हरियाणा के गुरुग्राम स्थित Maruti Suzuki की फैक्ट्री में CKD (कम्प्लीट्ली नॉक्ड डाउन) माध्यम से इसे बनाया जायेगा। WagonR का जापानी संस्करण HEARTECT प्लेटफार्म पर आधरित है जो आने वाली नयी Ertiga में भी मौजूद होगा।
नयी WagonR एक अनूठे डिजाईन के साथ आएगी और WagonR के जापानी मॉडल पर आधारित होगी। Suzuki ने एक साल पहले जापान में नया WagonR लॉन्च किया था। कंपनी EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल) सेक्टर में भी अग्रणी ब्रांड बनना चाहती है और इसके लिए तैयारी भी कर रही है।
इंटीरियर्स की बात करें तो वे जापानी मॉडल के समान ही हैं जैसे डैशबोर्ड पर लगी टचस्क्रीन और आरामदायक सीट्स। इस कार में गियर लीवर काफी छोटा है और स्टीयरिंग व्हील के निकट ही मौजूद है। इस कारण इसे इस्तेमाल करना सुविधाजनक होगा। AC की परफॉरमेंस को बढ़ाने के लिए वेंट्स को भी एक गैर-परंपरागत डिजाईन दिया गया है। स्टीयरिंग व्हील एक कॉम्पैक्ट यूनिट है जिससे हम कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम को नियंत्रित कर सकते हैं।
Published on:
02 Nov 2018 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
