
Mahindra Scorpio अब नये अवतार में तहलका मचाने को तैयार, टेस्ट रन के दौरान हुई स्पॉट
नई दिल्ली:mahindra and mahindra अपनी की पॉपुलर suvscorpio को नये अवतार में लॉन्च करने वाला है। दरअसल नई Mahindra Scorpio की लगातार टेस्टिंग की जा रही है और इस दौरान ये नई कार स्पॉट की गई है। आपको बता दें कि नई स्कार्पियो के लुक से लेकर इसके फीचर्स में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। तो आइए जानते हैं कि क्या हैं इस नई SUV में ख़ास।
दरअसल नई महिंद्रा स्कॉर्पियो के टेस्ट रन के दौरान इसके कुछ अहम फीचर्स और इसमें हुए कुछ बाहरी बदलावों को देखा गया है जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। नई स्कॉर्पियो सामने से थोड़ी ऊंची की गई है। इसके अलावा जहां स्कॉर्पियो के मौजूदा मॉडल का बोनट काफी सपाट है वहीं नई स्कॉर्पियो के बोनट में किसी सेडान कार के बोनट जैसा कर्व साफ़ दिखाई दे रहा है।
आपको बता दें कि नई स्कार्पियो के फ्रंट पोर्शन को देखने के बाद आपको इसका लुक जीप कंपास जैसा लग सकता है। नई स्कॉर्पियो की हेडलाइट में बदलाव किए गए हैं साथ ही इसमें ग्रिल के लिए क्रिस-क्रॉस पैटर्न, शार्प फ्रंट विंडशील्ड और लंबे दरवाजे दिए गए हैं। वहीं बात करें इसके रियर लुक की तो इस कार के रियर पोर्शन को इसके रियर डोर्स, टेल लाइट में बदलाव किया गया है जो साफ़ तौर पर देखा जा सकता है।
इस नई SUV को Z101 कोडनाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक़ इस SUV में 8-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इसके साथ ही नई स्कार्पियो में काफी स्पेस भी मिल सकता है क्योंकि इसके डिजाइन में काफी बदलाव किए गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि नई स्कार्पियो को साल 2020 के ऑटो एक्स्पो में पेश किया जा सकता है।
Updated on:
19 Jun 2019 01:06 pm
Published on:
16 Jun 2019 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
