
कार खरीदने वालों की चांदी, कंपनियां दे रही है महाधमाका ऑफर
नई दिल्ली: अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इससे बेहतर मौका नहीं आएगा। दरअसल कंपनियां नई कारों पर महाबचत ऑफर्स दे रही हैं और ऐसा कोई एक कंपनी नहीं बल्कि कई कंपनियां कर रही हैं तो चलिए जानते हैं कि कौन सी कंपनी कितना ऑफर दे रही है।
रेनो क्विड
रेनो अपनी सबसे लोकप्रिय छोटी कार क्विड पर ऑफर्स की भरमार कर रही है।क्विड के AMT मॉडल पर आप 1 रुपये में इंश्योरेंस पा सकते हैं। कंपनी इस कार पर 4 साल अथवा 1 लाख किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है। इस कार पर कंपनी एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।जिससे कार खरीदने वाले को 10,000 रुपये तक की बचत या फिर पहले साल के इंश्योरेंस पर 50 फीसदी की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा क्विड की शुरूआती कीमत 2.66 लाख रुपये से शुरू होती है।
एक्सेंट और grand i10 पर भी है ऑफर
हुंडई अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार एक्सेंट और ग्रैंड आई 10 पर कई अच्छे ऑफर्स दे रही है। कम्पनी की इन दोनों कारों पर आप 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर्स में आप 35000 से 45000 रुपये तक की भी बचत कर सकते हैं।
फोर्ड पर होगी जबरदस्त बचत
फोर्ड की गाड़ी एस्पायर पर भी भारी छूट मिल रही है। एस्पायर पर 80 हजार रुपये तक के कैश बेनेफिट मिल रहे हैं।
महिन्द्रा भी नहीं है पीछे-
स्कार्पियो की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है। महिन्द्रा अपनी सबसे पॉपुलर suvपर 45000 बचत का ऑफर दे रही है। केयूवी 100 पर 69 हजार रुपये तक के बेनेफिट्स दे रही है।
Published on:
27 Jun 2018 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
