30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में बिकने वाली 4 सबसे महंगी कारें, एक कार की कीमत में मिल जाएंगे कई बंगले

हमारे यहां ज्यादातर सस्ती कारों पर जोर दिया जाता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हमारे यहां महंगी कारों को कोई खरीदता नहीं। इसीलिए

2 min read
Google source verification
buggati

भारत में बिकने वाली 4 सबसे महंगी कारें, एक कार की कीमत में मिल जाएंगे कई बंगले

नई दिल्ली: वैसे तो भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर उद्योग जगत का बहुत बड़ा हिस्सा है, लेकिन हमारे यहां ज्यादातर सस्ती कारें पसंद की जाती हैं। दरअसल ज्यादातर कारें आम आदमी की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाई जाती है यही वजह है कि हमारे यहां ज्यादातर सस्ती कारों पर जोर दिया जाता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हमारे यहां महंगी कारों को कोई खरीदता नहीं। इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसी कारें दिखाएंगे जो बेहद मंहगी है। इनमें से एक- एक कार की कीमत में दिल्ली-बंबई जैसे शहरों में कई सारे फ्लैट्स खरीदें जा सकते हैं।

सामने आया Maruti Suzuki Baleno का लिमिटेड एडीशन, जानें क्या होगा खास

Rolls Royce Phantom 8 EWB-

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है Rolls Royce की phantom 8 EWB का। ये कार भारत मे बिकने वाली सबसे महंगी कार है । यह स्टैंडर्ड और एक्सटेंडेड वीलबेस मॉडल के दो वेरियंट में आती है। कीमत की बात करें तो इस कार के लॉन्ग व्हीलबेस वेरिएंट की कीमत 10.48 करोड़ रूपए है।

बदल गई है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप की कार, बम और मिसाइल का भी नहीं होगा असर

आपको मालूम हो इस लग्जरी ब्रांड की और भी कई कारें भारत में काफी पापुलर है उन्ही में से एक है रॉल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूप। ये कार भी भारत की सबसे महंगी कारों में शुमार है। इसकी कीमत 8.4 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है।

Lamborghini Aventador Roadste- लैंबोर्गिनी अवेंताडोर रोडस्टर मात्र 3 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से चल सकती है। इस कार की कीमत 5.32 करोड़ रुपये है।

Bentley Mulsanne-

बेंटले की ये कार कई उद्योगपतियों के पास देखी जा सकती है। आपको मालूम हो कि इस कार की कीमत5.56 करोड़ रुपये है।

Aston Martin- इसकी कीमत की बात करें तो ये कार शो रूम पर करीब 5.21 करोड़ रुपये की शुरूआती कीमत पर मिल जाती है।