
Tata Cars
साल का दूसरा महीना यानि की फरवरी शुरू हो चुका है और इसी के साथ कुछ ऑटोमोबाइल कंपनियों की नई मार्केटिंग स्ट्रैटेजी भी। साल के पहले महीने यानि की जनवरी में जहाँ ज़्यादातर कंपनियों से देश में अपने व्हीकल्स की कीमतें बढ़ा दी थी, वहीँ फरवरी में कई कंपनियाँ कस्टमर्स को लुभाने और सेल बढ़ाने के लिए बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर्स दे रही हैं। इन कंपनियों में भारत की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) भी शामिल है। टाटा मोटर्स की तरफ से इस महीने नई कार की खरीद पर कस्टमर्स को बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी का यह बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर पूरे फरवरी महीने के लिए वैध है। ऐसे में जो लोग नई कार खरीदना चाहते हैं उनके लिए टाटा मोटर्स का यह डिस्काउंट ऑफर एक शानदार मौका है।
किन गाड़ियों पर मिल रहा है डिस्काउंट?
टाटा मोटर्स की तरफ से कंपनी की कुछ सलेक्टेड कार मॉडल्स पर ही डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए नज़र डालते हैं कि टाटा मोटर्स की तरफ से किस कार पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Tata Harrier
टाटा हैरियर पर कंपनी की तरफ से 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
यह भी पढ़ें- देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की लगातार बढ़ रही है पॉपुलैरिटी, पिछले 6 साल में भारतीयों ने खरीदे 20 लाख से ज़्यादा EV
Tata Safari
टाटा सफारी पर भी कंपनी की तरफ से 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
Tata Tigor
टाटा टिगोर पर कंपनी की तरफ से 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट (सीएनजी वैरिएंट पर 15,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट), 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक का
कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
Tata Altroz
टाटा अल्ट्रोज़ पर कंपनी की तरफ से 28,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 15,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
Tata Tiago
टाटा टियागो पर कंपनी की तरफ से 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
Tata Nexon
टाटा नेक्सॉन पर कंपनी की तरफ से सबसे कम 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें सिर्फ 3,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
यह भी पढ़ें- बाइक राइड के दौरान ब्रेक्स लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगा एक्सीडेंट
Published on:
06 Feb 2023 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
