
नए अवतार में टाटा की दमदार SUV Hexa, इसके आगे नहीं टिक पाएगी Fortuner भी
फेस्टिव सीजन को देखते हुए देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा ने भारत में अपनी बेहतरीन एसयूवी टाटा हैक्सा का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। टाटा हैक्सा एक्सएम प्लस पहले से भी ज्यादा दमदार फीचर्स से लैस होकर आई है। आइए जानते हैं कैसी है ये एसयूवी और कैसे हैं इसके फीचर्स।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया है जो कि 154 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इंजन और 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ उपलब्ध करवाया जाएगा।
फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस एसूयवी में 16 इंच के एलॉय व्हील, चारकोल ग्रे कलर स्कीम, फॉगलैंप्स, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, इलैक्ट्रिक विंग मिरर, लैदर स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक टेंप्रेचर कंट्रोल ड्यूल एसी, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, पावर विंडो और पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 15.27 लाख रुपये तय की है।
आपका परिवार बड़ा है तो आपका छोटी गाड़ी में गुजारा होना मुश्किल है, जो सफर का मजा पूरे परिवार के साथ है वो अकेले में बिल्कुल नहीं आता है और टाटा की ये एसयूवी आपके लिए सबसे ज्यादा बेहतरीन साबित होगी।
Published on:
10 Oct 2018 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
