10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टाटा की ये कार चलाने का खर्च है महज 3 रूपए/किमी, एक बार टंकी फुल कराने पर चलती है 800 किमी

हम आपको एक ऐसी कार बताएंगे जो महज 3 रूपए में आपको एक किमी की दूरी तय करा देगी। और तो और एक बार टंकी फुल कराने पर आप

2 min read
Google source verification
tiago

टाटा की ये कार चलाने का खर्च है महज 3 रूपए/किमी, एक बार टंकी फुल कराने पर चलती है 800 किमी

नई दिल्ली: कार लेने से ज्यादा मुश्किल उसे चलाने में आती है। दरअसल पेट्रोल और डीजल की कीमत हर दिन बढ़ती है ऐसे में कार चलाना बेहद खर्चीला हो गया है, लेकिन अगर हम कहें कि हम आपको एक ऐसी कार बताएंगे जो महज 3 रूपए में आपको एक किमी की दूरी तय करा देगी। और तो और एक बार टंकी फुल कराने पर आप 800 किमी से ज्यादा की दूरी तय कर सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कि ये कौन सी कार है तो चलिए आपको बताते हैं।

इस शख्स ने अपनी सस्ती मारुति कार को मोडिफाई कर बना दिया रेंज रोवर, कीमत हुई 60 लाख

टाटा टियागो-टाटा मोटर्स की Tata Tiago कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। टि‍आगो के पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर 3 सि‍लेंडर इंजन है जो 84 बीएचपी पावर और 114 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5 स्‍पीड मैनुअल और एएमटी ऑप्‍शन के साथ उपलब्‍ध कराया जा रहा है।

बाइक या स्कूटर को पहुंचाना हो दूसरे राज्य तो जान लें इससे जुड़ी कुछ बातें

हैचबैक सेगमेंट में कम कीमत के साथ ये कार जबरदस्त फीचर्स और कम खर्च का ऑप्शन भी देती है।कार के माइलेज की बात करें तो ये कार 23.84 Kmpl का माइलेज देती है और इसकी फ्यूल कैपासिटी की 35 लीटर है। इस तरह से अगर आप कैलकुलेट करेंगे तो पाएंगे कि ये कार एक बार फ्यूल भराने पर 834 किमी की दूरी तय करती है।

सिक्योरिटी के लिहाज से भी ये कार बेहतरीन है क्योंकि ये कार ड्युअल एयरबैग फीचर्स के साथ आती है।

हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक, ये सस्ती इंडियन बाइक चलाते हैं सुपर स्टार्स

अब बात करते हैं कीमत की, कीमत के लिहाज से भी आपको ये कार काफी अच्छी लगेगी। दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 3.26 लाख रूपए में शानदार लुक्स और फीचर्स के साथ टाटा के भरोसे वाली ये कार किसी की भी ड्रीम कार हो सकती है।