
टाटा की ये कार चलाने का खर्च है महज 3 रूपए/किमी, एक बार टंकी फुल कराने पर चलती है 800 किमी
नई दिल्ली: कार लेने से ज्यादा मुश्किल उसे चलाने में आती है। दरअसल पेट्रोल और डीजल की कीमत हर दिन बढ़ती है ऐसे में कार चलाना बेहद खर्चीला हो गया है, लेकिन अगर हम कहें कि हम आपको एक ऐसी कार बताएंगे जो महज 3 रूपए में आपको एक किमी की दूरी तय करा देगी। और तो और एक बार टंकी फुल कराने पर आप 800 किमी से ज्यादा की दूरी तय कर सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कि ये कौन सी कार है तो चलिए आपको बताते हैं।
टाटा टियागो-टाटा मोटर्स की Tata Tiago कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। टिआगो के पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर इंजन है जो 84 बीएचपी पावर और 114 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है।
हैचबैक सेगमेंट में कम कीमत के साथ ये कार जबरदस्त फीचर्स और कम खर्च का ऑप्शन भी देती है।कार के माइलेज की बात करें तो ये कार 23.84 Kmpl का माइलेज देती है और इसकी फ्यूल कैपासिटी की 35 लीटर है। इस तरह से अगर आप कैलकुलेट करेंगे तो पाएंगे कि ये कार एक बार फ्यूल भराने पर 834 किमी की दूरी तय करती है।
सिक्योरिटी के लिहाज से भी ये कार बेहतरीन है क्योंकि ये कार ड्युअल एयरबैग फीचर्स के साथ आती है।
अब बात करते हैं कीमत की, कीमत के लिहाज से भी आपको ये कार काफी अच्छी लगेगी। दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 3.26 लाख रूपए में शानदार लुक्स और फीचर्स के साथ टाटा के भरोसे वाली ये कार किसी की भी ड्रीम कार हो सकती है।
Published on:
25 Jul 2018 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
