
Tata Tigor Sedan Car
जब भी बात एक कार की होती है, तो तकरीबन हर किसी के जेहन में स्लोपी डिज़ाइन और कूपे लुक वाले सेडान की ही छवि उभर कर आती है। सेडान कारें न केवल अपने बेहतर लुक के लिए लोगों को पसंद आती हैं इनके भीतर मिलने वाला स्पेस आपके यात्रा को और भी आरामदेह बनाता है। इस समय बाजार में कॉम्पैक्ट सेडान (Compact Sedan) कारों की डिमांड सबसे ज्यादा है, क्योकि ये कारें कम कीमत और लो-मेंटनेंस के साथ बेहतर माइलेज भी देती हैं।
यदि आप भी ऐसी ही एक किफायती कॉम्पैक्ट सेडान कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। हाल ही में Tata Motors ने बाजार में अपनी सेडान कार Tigor को पेश किया है, आपके जेब के बोझ को हल्का करने वाली बात ये है कि ये कार पेट्रोल इंजन के साथ ही कंपनी फिटेड CNG किट वेरिएंट में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस कार ने बीते मार्च महीने में अपनी शानदार बिक्री से सबको चौंका दिया है।
यह भी पढें: Maruti इस एसयूवी से चलेगी बड़ा दांव! Mahindra Thar को टक्कर देने की तैयारी
बिक्री के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले महीने कंपनी ने इस कार के कुल 4,007 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के मार्च महीने में महज 2,097 यूनिट्स थी। इस कार ने बिक्री के मामले में 91% की वृद्धी के साथ तकरीबन दोगुनी रफ़्तार पकड़ी है। अचानक इस कार की बिक्री में हुए इजाफे के पीछे सबसे बड़ा कारण इसका सीएनजी वेरिएंट है, जिसे बीते महीने ही पेश किया गया है।
कैसी है नई Tata Tigor:
कुल 6 वेरिएंट्स में आने वाली इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का थ्री-सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं कंपनी फिटेड सीएनजी का विकल्प इसके टॉप XZ और XZ+ वेरिएंट में मिलता है। हालांकि सीएनजी वेरिएंट का पावर आउटपुट थोड़ा कम जरूर हो जाता है, इसका CNG मॉडल महज 73PS की पावर जेनरेट करता है।
यह भी पढें: Mahindra का ये ट्रैक्टर जबरदस्त फीचर्स से है लैस! इन ख़ास खेतों में होगा इस्तेमाल
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें ऑटो हेडलाइट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर, पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप, कीलेस एंट्री, ऑटो एसी, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा सेफ़्टी के मामले में भी ये कार जबरदस्त है, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को कुल 4-स्टार रेटिंग मिली है। इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स बतौर स्टैंडर्ड मिलते हैं।
जहां तक कीमत की बात है तो इस कार की कीमत 5.82 लाख रुपये से लेकर 8.44 लाख रुपये के बीच है। सामान्य तौर पर इसका पेट्रोल वेरिएंट 20 किलोमीटर और CNG वेरिएंट 26.49 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है। हालांकि माइलेज का ये आंकड़ों स्टैंडर्ड कंडिशन पर ही लागू होता है, जो कि रोड कंडिशन और ड्राइविंग स्टाइल पर निर्भर करता है। इसलिए रियल वर्ल्ड में इसमें भिन्नता संभव है। बाजार में ये कार मुख्य रूप से Maruti Dzire से मुकाबला करती है।
Published on:
07 Apr 2022 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
