
नए अवतार में आ रही है ये सस्ती 7 सीटर कार, 1 लीटर में देती है 24.5 किमी का माइलेज
देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी बड़ी फैमिली कार अर्टिगा (Ertiga) को नए अवतार में पेश करने जा रही है। हाल ही में ये गाड़ी टेस्टिंग के दौरान देखी गई थी। आइये जानते हैं कैसी होगी ये बड़ी कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो नई अर्टिगा में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो कि 102 बीएचपी की पावर और न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। वहीं डीजल की बात की जाए तो ये इंजन पहले जैसा ही हो सकता है जो कि 89 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इसी के साथ नई अर्टिंगा डीजल वेरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया जा सकता है। अर्टिगा मारुति सुजुकी की सफल कारों में से एक है, जिसे अक्टूबर, 2018 में लॉन्च किया जा सकता है।
माइलेज
माइलेज की बात की जाए तो डीजल वेरिएंट प्रति लीटर में 24.52 किमी का माइलेज देता है। इसके साथ ही पेट्रोल वेरिएंट प्रति लीटर में 17.5 किमी का माइलेज देता है।
फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो नई अर्टिगा में कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, नई हेडलैंप यूनिट, नई ग्रिल, नया बंपर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो नई मारुति सुजुकी अर्टिगा की एक्स शोरूम कीमत लगभग 6.5 लाख रुपये हो सकती है।
Published on:
27 Aug 2018 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
