scriptहूबहू Land Rover जैसी दिखती है ये सस्ती SUV, आसानी से आपके बजट में हो जाएगी फिट | this car is looks like Land Rover and it cost very cheap to comman man | Patrika News

हूबहू Land Rover जैसी दिखती है ये सस्ती SUV, आसानी से आपके बजट में हो जाएगी फिट

locationनई दिल्लीPublished: Jun 07, 2019 12:21:30 pm

Submitted by:

Vineet Singh

इसका लुक हूबहू Land Rover जैसा ही है
कंपास की शुरूआती कीमत 14.95 लाख रूपए है
ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है

 

Jeep Compass

हूबहू Land Rover जैसी दिखती है ये सस्ती SUV, आसानी से आपके बजट में हो जाएगी फिट

नई दिल्ली: आप सभी ने Land rover की SUV’s जरूर देखी होगी, ये कारें देखने में बेहद ही शानदार होती हैं और इनका इंटीरियर और एक्सटीरियर बेहद ही लग्जूरियस होता है। लेकिन महंगी होने की वजह से इस कार को हर कोई नहीं खरीद पाता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि मार्केट में एक ऐसी कार है जो आसानी से आपके बजट में फिट हो जाएगी साथ ही इसका लुक हूबहू Land Rover जैसा ही है।
BiggBoss 12 की विनर दीपिका के पति ने खरीदी Ducati की ये धाकड़ बाइक

भारत में जीप कंपास की शुरूआती कीमत 14.95 लाख रूपए है। वहीं अगर बात करें लैंड रोवर की तो इस कार की शुरूआती कीमत 70 लाख से शुरू होती है। जीप भारत में एक बेहद ही नामी ब्रैंड है ऐसे में इसकी कारों को काफी पसंद किया जाता है क्योंकि ये बेहद ही भरोसेमंद और किफायती कार है।
पावरफुल इंजन

कंपास एसयूवी के पेट्रोल और डीज़ल इंजन में पावरफुल डायरेक्ट-इंजेक्टेड टर्बोचार्ज्ड फीचर दिया गया है, इस वजह से इसके इंजन ज्यादा पावरफुल है। कंपास के पेट्रोल वेरिएंट में 1.4 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 162 पीएस की पावर देता है। डीज़ल वेरिएंट में 2.0 लीटर का इंजन लगा है, जो 173 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि पेट्रोल में 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है।
पढ़ेँ Suzuki Gixxer SF 250 का पूरा रिव्यू, जानें क्यों आपको खरीदनी चाहिए ये मोटरसाइकिल

ऑफरोडिंग क्वालिटी

जीप को ऑफ-रोडर एसयूवी के तौर पर जाना जाता है क्योंकि ये चिकनी और सपाट सड़कों पर चलने के साथ ही ऊबड़ खाबड़ और पहाड़ी रास्तों पर भी अच्छा परफॉर्मेंस देती हैं और इनमें बैठने वालों को ज्यादा दिक्कत नहीं होती है। ऑफ रोडिंग के मामले में ये दूसरी कंपनियों की एसयूवी से आगे है। इसमें ऑटो, स्नो और सेंड/मड मोड और जीप एक्टिव ड्राइव 4×4 के साथ सिलेक्ट-टेरेन सिस्टम दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो