27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस पुलिस वाले की ईमानदारी का कायाल हुआ जमाना, जो बैग लौटाया उसमें रखे जेवरों की कीमत इतनी थी कि…

यूपी के चंदौली जिले की मुगलसराय राजकीय रेलवे पुलिस के एसआई ने पेश की ईमानदारी की मिसाल।

2 min read
Google source verification
Honest Policeman

ईमानदार पुलिस वाला

चन्दौली. मुगलसराय राजकीय रेलवे पुलिस के प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह के निर्देश पर सोमवार की सुबह एस आई बसंत कुमार व एस आई सुनील कुमार अपने हमराहियों के साथ स्टेशन परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों व सामानों की जांच पड़ताल कर रहे थे। जांच के दौरान सर्कुलेटिंग एरिया के हनुमान मंदिर के पास लावारिस हालत में एक बैग मिला। बैग की जांच पड़ताल करने पर लाखों रुपये मूल्य के जेवरात, कीमती मोबाइल व कपड़े मिला। पुलिस ने ईमानदार का परिचय देते हुए लावारिस बैग की मालकिन को जीआरपी थाना बुलाकर बैग को वापस कर दिया। महिला ने पुलिस विभाग का तारीफ करते हुए धन्यवाद दिया।

इसे भी पढ़ें
केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से बद्तमीजी, कार सवार तीन युवकों ने किया पीछा, काफिले में घुसने की कोशिश

पुलिस के ईमानदारी का चर्चा स्टेशन परिसर में चहुंओर होता रहा। झारखंड प्रांत के आटमपुर थाना लावालौंग जिला चतरा निवासिनी प्रिया पत्नी सुभाष पांडेय अपने परिवार के साथ मिर्जापुर जिला के चुनार जाने के लिए किसी ट्रेन से मुगलसराय आयी। जो सर्कुलेटिंग एरिया के हनुमान मंदिर से किसी वाहन से चुनार चलीं गयी। चुनार पहुंचने पर महिला को याद आया कि उसका बैग कहीं छूट गया। जिससे महिला काफी निराश व दुखी हो गई थी। तभी स्थानीय जीआरपी थाना से फोन आया किउनका कोई बैग छूट गया है।

बैग मिलने की संभावना को देखते प्रिया के चेहरे खुशी की लहर दौड़ गई। पुलिस के पूछे गए सवालों का जवाब सही सही दिया। संतुष्ट होने पर पुलिस महिला को थाने परबुलाकर बैग को वापस कर दिया। महिला ने बैग खोलकर देखा तो जैसे सामान रखी थी ठीक उसी तरह सामान पडा था। महिला ने पुलिस का तारीफ करते हुए धन्यवाद दी। इस दौरान प्रिया ने बताया कि बैग करीब तीन लाख रुपए मूल्य का सोना, चांदी के आभूषण, मोबाइल व कपड़े रहे। सभी सामान सुरक्षित मुझे मिल गया।
By Santosh Jaiswal