
घर में मिला पति-पत्नी का शव
चंदौली. यूपी में शराब से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। नया मामला चंदौली जिले का है, जहां रेलवे के सफाईकर्मी और उसकी पत्नी की शराब पीने से मौत होने का अंदेशा जताया जा रहा है। दोनों के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव के पास देसी शराब की बोतलें मिलने से अंदेशा गहरा हो रहा है।
इसे भी पढ़ें
दरअसल, चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव में स्थित रेलवे के एक क्वार्टर में सफाई कर्मी श्याम लाल और उसकी पत्नी का शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। शव के पास देसी शराब की बोतल भी बरामद हुई है। आशंका है कि मरने से पहले इन दोनों ने शराब पी होगी। अत्यधिक शराब के सेवन से दोनों की मौत हो गई।
पुलिस ने कब्जे में लिया शव
घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने कमरे से दंपती का शव कब्जे में ले लिया। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी बुला ली गई, जिसने शव के पास से नमूने एकत्र किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फिलहाल जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।
यह कहा पुलिस ने
पुलिस का कहना है कि श्याम लाल रेलवे में सफाई कर्मी पद पर कार्यरत था। वह अपनी पत्नी के साथ अलीनगर के सिकटिया गांव में स्थित रेलवे के सरकारी क्वार्टर में रहता था। सुबह शक होने पर आसपास के लोगो ने इस बात की सूचना अलीनगर पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब अंदर झांक कर देखा तो वहां दंपती का शव पड़ा था और पास में शराब की बोतलें थीं।
by MAHENDRA PRAJAPATI
Published on:
25 Sept 2017 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
