26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब में बोले नवीन जयहिंद-पार्टी नेतृत्व ने काम करने की दी है पूरी छूट

नवीन जयहिंद ने बताया कि कांवडयात्रा के समापन से पहले मन शुद्ध करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री,मंत्री,सांसदों और विधायकों के अलावा विपक्ष के सभी नेताओं को गंगाजल भेंट किया जाएगा

2 min read
Google source verification

(चंडीगढ): पंजाब में घोर गुटबाजी में फंसी दिल्ली में सत्तारूढ आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने शुक्रवार को यहां कहा कि उन्हें तो पार्टी नेतृत्व की ओर से काम करने की पूरी छूट मिली हुई है। हरिद्वार से एक अगस्त को कांवड यात्रा लेकर चंडीगढ पहुंचे नवीन जयहिंद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भले ही पार्टी के पंजाब के नेता स्वायत्तता की मांग कर रहे हैं लेकिन उन्हें तो काम करने की पूरी छूट मिली हुई है।

कांवड यात्रा की जरूरत के बारे में जयहिंद ने कहा कि यह हरियाणा के मुख्यमंत्री और मंत्री समेत सभी नेताओं के मन शुद्ध करने के लिए निकाली गई है। यह विचार किया गया कि हरिद्वार से लाए जाने वाले गंगाजल से इन सबका मन शुद्ध होगा। कांवड यात्रा एक अगस्त को हरिद्वार से गंगाजल लेकर रचाना हुई थी और आगामी नौ अगस्त को रोहतक के स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर इसका समापन होगा। कांवडयात्रा इस तरह करीब पांच सौ किलोमीटर पूरे करेगी।

उन्होंने बताया कि कांवडयात्रा के समापन से पहले मन शुद्ध करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री,मंत्री,सांसदों और विधायकों के अलावा विपक्ष के सभी नेताओं को गंगाजल भेंट किया जाएगा। कांग्रेस,भाजपा और इंडियन नेशनल लोकदल को संक्षिप्त सीबीआई नाम देते हुए जयहिंद ने कहा कि इस सीबीआई ने हरियाणा का भाईचारा बिगाड दिया है। इस भाईचारा को बहाल करने के लिए इन पार्टियों के नेताओं को मन गंगाजल से शुद्ध करने की युक्ति सोची गई है। उन्होंने कहा कि गंगाजल के साथ मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, शिक्षा मंत्री, चिकित्सा मंत्री और कृृषि मंत्री को चुनावी घोषणापत्र भी सौंपे जायेंगे ताकि वे इन वायदों को पूरा करने की दिशा में कदम बढाएं। कुरूक्षेत्र के भाजपा सांसद राजकुमार सैनी को गंगाजल भेंट किया जाएगा ताकि वे हरियाणा का भाईचारा बिगाड़ने का रवैया छोड दें। चिकित्सा मंत्री की कडी आलोचना करते हुए जयहिंद ने कहा कि उन्हें मनोरोगी अस्पताल में दाखिल कराने की जरूरत है।

जयहिंद ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ अशोक तंवर और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी यात्राएं निकाल रहे है। उन्होंने अपनी इस यात्रा में सभी जाति-धर्म के लोग शामिल किए है। पंजाब में आम आदमी पार्टी में चल रही गुटबाजी पर उन्होंने कहा कि नया सांग ज्यादा आवाज लगाता है। हरियाणा में लोकगायक को सांग कहते है। पंजाब और हरियाणा के बीच नदी जल के बटवारे के मुद्ये पर जयहिंद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सतलुज-यमुना सम्पर्क नहर का निर्माण किया जाना चाहिए।