24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश ने किया मौसम खुशनुमा

. पिछली रात से हो रही हल्की एवं तेज बौछारों से शहर का मौसम खुशनुमा हो गया है। अगले 24 घंटे तक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन जाने के कारण 1 सितंबर तक बारिश की झड़ी लगी रहेगी।

2 min read
Google source verification
rain,weather,showers,Meteorological Department,pleasant,

बारिश ने किया मौसम खुशनुमा

चेन्नई. पिछली रात से हो रही हल्की एवं तेज बौछारों से शहर का मौसम खुशनुमा हो गया है। अगले 24 घंटे तक बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन जाने के कारण 1 सितंबर तक बारिश की झड़ी लगी रहेगी। गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक शहर में 4 सेमी बरसात दर्ज की गई थी। बारिश के कारण सडक़ों पर पानी जमा हो गया। सुबह अपने कार्यस्थल पर समय से पहुंचने के लिए लोग जद्दोजहद करते दिखे। पल्लावरम, गिण्डी, अण्णा सालै, मीनम्बाक्कम, आलन्दूर और वडपलनी में 100 फीट रोड पर लंबे समय तक ट्रेफिक जाम रहा।विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी मानसून के कारण मध्यम से तेज हवा की गति से बंगाल की खाड़ी में बने कम हवा के दबाव के कारण अगले 24 घंटों में तेज बाारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन जाने के कारण 1 सितंबर तक बारिश की झड़ी लगी रहेगी। गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक शहर में 4 सेमी बरसात दर्ज की गई थी।
विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी मानसून के कारण मध्यम से तेज हवा की गति से बंगाल की खाड़ी में बने कम हवा के दबाव के कारण अगले 24 घंटों में तेज बाारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन जाने के कारण 1 सितंबर तक बारिश की झड़ी लगी रहेगी। गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक शहर में 4 सेमी बरसात दर्ज की गई थी। बारिश के कारण सडक़ों पर पानी जमा हो गया। सुबह अपने कार्यस्थल पर समय से पहुंचने के लिए लोग जद्दोजहद करते दिखे। पल्लावरम, गिण्डी, अण्णा सालै, मीनम्बाक्कम, आलन्दूर और वडपलनी में 100 फीट रोड पर लंबे समय तक ट्रेफिक जाम रहा।राज्य और पुदुचेरी के तटीय क्षेत्रों में अधिक वर्षा हो सकती है। महानगर पर आकाश में बादल छाए रहेंगे।