
सुपरस्टार की पार्टी का नाम मक्कल सेवै कच्ची!
चेन्नई. सुपरस्टार रजनीकांत ने घोषणा की है कि वे ३१ दिसम्बर को अपनी नई पार्टी संबंधी घोषणा करेंगे। इस बीच उनके नाम से भारत निर्वाचन आयोग में पार्टी के नाम और चिन्ह को लेकर आवेदन हुआ। जिस नाम से आवेदन हुआ है वह पहले ही पंजीयत एक नाम का संक्षिप्तीकरण बताया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार रजनीकांत की नई राजनीतिक पार्टी का नाम मक्कल सेवै कच्ची (जन सेवा पार्टी) हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस संबंध में रजनीकांत की ओर से भारतीय चुनाव आयोग को संपर्क किया गया है। बता दें कि 2018 में इस नाम से किसी और ने पार्टी रजिस्टर करवा रखी थी लेकिन रजनीकांत की टीम ने उनसे बात कर पार्टी का नाम ले लिया है। पार्टी के सिंबल के तौर पर रजनीकांत ने अपनी बाबा फिल्म की मुद्रा को मांगा था लेकिन ऑटो का सिंबल मिला है।
सूत्रों के पता चला है कि अपनी सुपरहिट फिल्म बाशा में रजनीकांत ऑटो चालक की भूमिका में थे। सुपरस्टार रजनीकांत अगले साल होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में भाग लेंगे। दिसबंर की शुरुआत में उन्होंने कहा था कि वे अपनी अलग पार्टी बनाएंगे और 2021 में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में भाग लेंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि जनवरी में राजनीतिक दल बनाया जाएगा। इसको लेकर 31 दिसंबर को घोषणा की जाएगी।
तमिलनाडु में कुल 234 विधानसभा सीटें हैं और अगले साल वहां होने वाला विधानसभा चुनाव काफी रोचक हो सकता है। रजनीकांत से पहले अभिनेता से नेता बने कमल हसन भी अपना राजनीतिक दल लॉन्च कर चुके हैं और वे भी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में भाग लेंगे।
सूत्रों ने बताया कि मक्कल सेवै कच्ची का पुराना नाम अनैतइंदिया मक्कल शक्ति कझगम था जिसे ढाई महीने पहले चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर बदला था। अब यह नाम मक्कल सेवै कच्ची हो गया है। बहरहाल, रजनीकांत या उनके प्रवक्ताओं की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है।
Published on:
15 Dec 2020 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
