
Bageshwar Dham: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो में एक भयंकर सड़क हादसे में एक बच्ची सहित 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हुए हैं। हादसा खजुराहो एयरपोर्ट के पास उस वक्त हुआ जब बोलेरो गाड़ी से एक परिवार बाबा बागेश्वर धाम के दर्शन करने के लिए जा रहा था। लेकिन इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर पहले रोड किनारे लगे पेड़ से टकराई और फिर डिवाइडर से। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई।
गाड़ी में सवार राजेश कुमार रजक निवासी मंडला ने बताया कि वे सभी लोग डिंडोरिया से ग्राम बराचौक समारोह में आए थे और यहां से बागेश्वर धाम के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। लेकिन जैसे ही तीन-चार किलोमीटर आगे निकले तो खजुराहो एयरपोर्ट के पास बोलेरो गाड़ी जिसका नंबर यूपी 11बीए 9299 अनियंत्रित हो गई और पहले रोड किनारे लगे पेड़ से टकराई और फिर रोड के डिवाइडर से जा टकराई।
हादसा होते ही चीख पुकार मच गई, रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों की मदद के लिए आगे आए। हादसे में जिनकी मौत हुई है उनकी पहचान पान बाई रजक, सृष्टि रजक (12 साल) और आनंद रजक (19 साल) के तौर पर हुई है। पान बाई और सृष्टि की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि आनंद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में 7 अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिनमें से दो को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है।
Updated on:
16 Jul 2024 09:19 pm
Published on:
16 Jul 2024 09:18 pm

बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
