5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर में भीषण सड़क हादसे में परिवार के 5 लोगों की मौत, 2 गंभीर, ट्रक की टक्कर से कार चकनाचूर

Chhatarpur- सतना का कार से शाहगढ़ जा रहा था प्रजापति परिवार, रास्ते में दुर्घटना

2 min read
Google source verification
Five people killed in car accident in Chhatarpur

Five people killed in car accident in Chhatarpur

Chhatarpur- एमपी के छतरपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। भीषण भिड़ंत में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। कार में कुल 7 लोग सवार थे। जबर्दस्त टक्कर से कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। रोड से गुजर रहे राहगीरों ने कार के अंदर से बमुश्किल घायलों को निकाला।

यह दर्दनाक हादसा गुलगंज के समीप नेशनल हाईवे पर हुआ। बताया जा रहा है कि सतना का प्रजापति परिवार कार से शाहगढ़ जा रहा था लेकिन रास्ते में दुर्घटना घट गई। हादसे की सूचना मिलते ही सागर आईजी हिमानी खन्ना सहित गुलगंज पुलिस मौके पर पहुंची। कार के गेट तोड़कर शवों को बाहर निकाला।

छतरपुर में कानपुर-सागर राष्ट्रीय हाइवे पर शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें सतना जिले के प्रजापति परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई और 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मृतक सतना के निवासी थे और अपनी बहन को लेने शाहगढ़ जा रहे थे। उनकी सेंट्रो कार (एमपी 19 सीए 0856) में कुल 7 लोग सवार थे। हादसे में 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल युवक भूपेंद्र प्रजापति और जितेंद्र प्रजापति हैं, जिनकी उम्र लगभग 26-27 साल बताई जा रही है। गंभीर चोटों के कारण दोनों अभी बोल नहीं पा रहे हैं।

कार का गेट तोड़कर शवों को बाहर निकाला

हादसा इतना भीषण था कि कार का गेट तोड़कर शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना ट्रक की चपेट में आने से हुई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मातगुवा थाना पुलिस और बिजावर पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।

हादसे के वक्त छतरपुर से सागर लौट रही आईजी सागर हिमानी खन्ना घटना स्थल से ही गुजर रही थीं। उन्होंने तुरंत पुलिस को अलर्ट किया और रेस्क्यू ऑपरेशन में मार्गदर्शन किया। गंभीर घायल भूपेंद्र और जितेंद्र प्रजापति को पुलिस की गाड़ी से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने हादसे का कारण रात में तेज रफ्तार और ट्रक चालक की लापरवाही बताया। मामले की जांच की जा रही है और ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

सतना जिले के नागौद का प्रजापति परिवार दो गाड़ियों से शाहगढ़ क्षेत्र के दारपुर गांव के लिए निकला था। अपनी बहन को शादी के बाद उसके घर ले जाने के लिए सभी लोग दारपुर आ रहे थे। एक गाड़ी आगे निकल चुकी थी, जबकि पीछे आ रही सेंट्रो कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई।

मृतकों के नाम
महेंद्र प्रजापति, उम्र 30 वर्ष
लक्ष्मण प्रजापति, उम्र 40 वर्ष
दीपक प्रजापति, उम्र 24 वर्ष
सुरेंद्र प्रजापति, उम्र 26 वर्ष
लालू प्रजापति, उम्र 17 वर्ष

गंभीर घायल
भूपेंद्र प्रजापति, उम्र 22 वर्ष
जितेंद्र प्रजापति, उम्र 20 वर्ष