16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर-कानपुर हाइवे के लिए जमीन अधिग्रहण शुरु

- हाइवे के लिए 57 गांवों की जमीन होगी अधिगृहीत

2 min read
Google source verification
highway.jpg

छतरपुर. छतरपुर जिले से गुजरने वाले दूसरे फोरलेन निर्माण की कवायद शुरु हो गई है। कानपुर-सागर नेशनल हाइवे क्रमांक 34 को फोरलेन बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए जमीन मालिकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। 232 किलोमीटर लंबे कानपुर-सागर फोरलेन निर्माण के लिए छतरपुर जिले की चार तहसीलों महाराजपुर, छतरपुर, बिजावर और बड़ामलहरा में 57 गांवों की जमीन का अधिग्रहण होना है। महाराजपुर तहसील इलाके में जमीन मालिकों को नोटिस भेजना शुरु हो गया है।

57 गांवों की जमीन होगी अधिगृहीत
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं तहसीलों से मिली जानकारी के मुताबिक सागर-कबरई फोरलेन निर्माण के लिए बड़ामलहरा तहसील अंतर्गत ग्राम भिलवार, गोरा, बमनौराखुर्द, घिनौची, रजपुरा, नदिया, टौरिया, भनगुवां, मौली, मेलवार, परा, किवलाई, अरोल, मवई, रानीखेरा, सड़वा, सूरजपुरा रोड, मुंगवारी, डोंगरा, कम्मोदपुरा, कनेरा और बड़ामलहरा में भूमि अधिग्रहण होगा। बिजावर तहसील क्षेत्र के निवार, मड़देवरा, चौकी, लहर, दरगुवां, कल्दा, रजपुरा, गुलगंज, अनगौर, बिलवार व छतरपुर तहसील क्षेत्र के पलटा, खैरों, परा, चौका, मातगुवां, बूदौर, ढड़ारी, देरी, कतरवारा, पठापुर, नारायणपुरा, सौंरा, टड़ेरा, हमा, खौंप, बारी, निवारी और छतरपुर से फोरलेन गुजरेगा। वहीं, महाराजपुर तहसील अंतर्गत ग्राम कुर्राहा, ऊजरा, बेदर, गौरारी, मलहरा, एवं गढ़ीमलहरा की जमीन का भी अधिग्रहण होगा। सागर से उत्तरप्रदेश के कबरई-कानपुर तक के लिए सागर लखनऊ इकोनॉमिक कॉरिडोर के नाम से फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाना है। इस फोरलेन से पूरे बुंदेलखंड को फायदा होगा। 232.7 किलोमीटर लंबा फोर लेन बनने के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरु हो गया है।

यह भी पढ़ें- बहू परीक्षा पास न कर ले इस डर से जेठ ने काट डाला उसका अंगूठा, जानिए पूरा मामला

सिक्सलेन के हिसाब से हो रही तैयारी
प्रस्तावित फोरलेन हाइवे में अंडरपास और एलीवेटेड पुलों का निर्माण 6 लेन के अनुसार होगा, ताकि भविष्य में विस्तार होने पर हाइवे को 6 लेन किया जा सके। एनएचएआइ प्रोजेक्ट ऑफिस छतरपुर की टीम ने महोबा से सागर के बीच हाइवे की प्लानिंग को अंतिम रूप दे दिया है।

यह भी पढ़ें- ऑफिस से शुरु हुई दोस्ती प्यार में बदली, बर्थ-डे पर प्यार का इजहार कर बनाया हवस का शिकार