18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023 : पनागर जरा हटके : यहीं पर बना सबसे ज्यादा और सबसे कम वोटिंग का रिकॉर्ड

छत्तरपुर में मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह...

3 min read
Google source verification
chhatarpur_assembly_constituencies_voting_news.jpg

जिले में इस बार मतदान का नया रिकॉर्ड बना है। आठों विधानसभाओं में 75.39 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 10 ऐसे मतदान केंद्र थे, जहां सबसे ज्यादा मतदान हुआ। वहीं, 10 केंद्रों पर मतदाताओं ने वोटिंग में कम रुचि दिखाई। ये दोनों रिकॉर्ड पनागर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े हैं।

सड़क की मांग को लेकर था विरोध

मतदान केंद्र छत्तरपुर में सबसे अधिक 95.54 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां लगभग दिन भर मतदाताओं का उत्साह नजर आया। सुबह से शाम तक लाइन लगी रहीं। जबकि, बरेला के पास बम्हनौदा मतदान केंद्र पर रोड के मामले में बहिष्कार के कारण मात्र 3.66 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। बहिष्कार के बाद अधिकारियों ने उनको समझाइश दी। प्रत्याशियों के समर्थकों ने भी मनाने की कोशिश की लेकिन लेकिन ग्रामीण मतदान के लिए तैयार नहीं हुए।

सबसे ज्यादा वोटिंग वाले 10 मतदान केंद्रों में ग्रामीण क्षेत्र की पनागर के अलावा सिहोरा और बरगी विधानसभा के मतदान केंद्र हैं। इस मामल में शहरी क्षेत्र की कोई भी विधानसभा में यह कमाल नहीं हो पाया। यानी, यहां ऐसा कोई मतदान केंद्र नहीं था, जिसमें मतदाताओं ने रिकॉर्ड बनाया हो। कम मतदान वाले मतदान केंद्रों में केवल दो ग्रामीण क्षेत्र के हैं। छह विधानसभा क्षेत्र शहरी क्षेत्र के हैं। इसमें भी केंट विधानसभा के मतदान केंद्रों का प्रदर्शन सबसे कमजोर रहा। केंट में ऐसे सात मतदान केंद्र थे, जहां सबसे कम मतदान हुआ। मुख्य रूप से आयुध निर्माणियों के एस्टेट वाले इलाके इसमें शामिल थे।

सबसे ज्यादा मतदान वाले 10 केंद्र

- विधानसभा मतदान मतदान केंद्र भवन कुल कुल प्रतिशत केंद्र संख्या का नाम मतदाता मत

पनागर 245 छत्तरपुर शासकीय प्राथमिक शाला 516 493 95.54

बरगी 210 झिरी 649 619 95.38

पनागर 237 बनियाखेड़ा पिपरिया 505 478 94.65

बरगी 286 सर्रई प्राथ. शाला सर्रई 843 797 95.54

सिहोरा 86 खिरवा प्राथ. शाला भवन खिरवा 503 474 94.23

सिहोरा 88 कन्हेरी शास. माध्य. शाला कन्हेरी 832 781 93.87

बरगी 174 पिंडरई वार्ड 71 पिंडरई 693 647 93.36

सिहोरा 36 लहसर प्राथ. शाला भवन लहसर 1040 970 93.27

बरगी 136 विजना प्राथ. शाला भवन 725 673 92.83

बरगी 200 सिवनी टोला सिवनी टोला 786 728 92.62

सबसे कम मतदान वाले 10 केंद्र

विधानसभा- मतदान- मतदान- केंद्र भवन - कुल प्रतिशत

केंद्र संख्या का नाम - मतदाता मत

पनागर 243 बम्हनौद बम्हनौदा 383 14 3.66

केंट 27 जबलपुर वीएफजे 411 76 18.49

केंट 159 क्रमांक 6 लेखा भवन 616 211 34.25

केंट 28 जबलपुर वीएफजे मंदिर 431 158 36.66

केंट 29 जबलपुर वीएफजे मंदिर 548 210 38.32

पूर्व 222 डॉ श्यामा प्रसाद शास. प्राथ. शाला 1252 557 44.49 मुखर्जी वार्ड

केंट 121 जीसीएफ एस्टेट आधा पूर्वी भाग 644 293 45.50

केंट 48 आम्बेडकर वार्ड गर्ल्स कॉलेज 549 250 45.54

केंट 120 जीसीएफ एस्टेट जीसीएफ 717 333 46.44

बरगी 79 कैथरा शहरपुरा सहकारी समिति 743 349 46.97

ये भी पढ़ें : MP Pollution : सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में टॉप पर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन में भी उखड़ रही सांसें

ये भी पढ़ें : Donkey Fair In Ujjain : इस बार 5 दिसंबर से मिल सकेंगे सलमान खान और आलिया से