6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

एमपी के युवक का कमाल, ईवी साइकिल बनाई, 1 रुपए में 10 किमी की करा देगी सैर

MP News: एमपी के छतरपुर जिले का रहने वाला है आदित्य शिवहरे (20) , महज 20 हजार की लागत से तैयार कर दी ईवी साइकिल, किया दावा - ब्रांडेड कंपनियों को चुनौती देगी उनकी ईवी साइकिल...

less than 1 minute read
Google source verification
patrika news

एमपी के युवक ने बनाई ईवी साइकिल, सबसे सस्ता सफर

MP News: वायरलेस बिजली सप्लाई का मॉडल बनाकर सुर्खियों में आने वाले छतरपुर के युवा ने अब कम खर्च में चलने वाली ईवी साइकिल तैयार की है। महज 20 हजार की लागत से तैयार साइकिल 10 पैसे में एक किमी तो 1 रुपए में 10 किलोमीटर का सफर तय करती है। कृष्णा नगर के आदित्य शिवहरे (20) का दावा है उनकी ईवी साइकिल ब्रांडेड कंपनियों को चुनौती देगी।

उनकी तैयार साइकिल से प्रभावित होकर साइकिल निर्माता कंपनी बीएस इंटरनेशनल के एमडी मनसुखलाल शाह ने 50 लाख रुपए की साइकिलें तैयार करने का वर्क ऑर्डर दिया है। आदित्य ने पहले 10 मीटर तक वायरलेस बिजली सप्लाई का प्रोजेक्ट तैयार किया था।

खास है ये साइकिल

ईवी साइकिल तैयार करने वाले आदित्य बताते हैं कि सिंगल चार्ज में यह साइकिल 30 किमी तक चलेगी। इसे चलाने में प्रति किलोमीटर 10 पैसे का खर्च आएगा। बाजार में अभी मिलने वाली ईवी साइकिलें 30 हजार से शुरू होती हैं, जबकि यह महज 20 हजार के खर्च में तैयार की गई।

ये भी पढ़ें: 12वीं के स्टूडेंट ने बनाई ड्रोन टैक्सी, 80 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ा भी