18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिंदा बेटी का करना पड़ा पिंडदान, पिता की आंखों से बहते रहे आंसू, बिलख-बिलखकर रोती रही मां

Pinddan- एमपी में मां पिता ने अपनी जिंदा बेटी का पिंडदान कर दिया। पिता ने बाकायदा अपना मुंडन भी करवाया। प्रदेश के छतरपुर में यह घटना घटी।

2 min read
Google source verification
Pindadaan of a live daughter was performed in Chhatarpur, MP

Pindadaan of a live daughter was performed in Chhatarpur, MP

Pinddan- एमपी में मां पिता ने अपनी जिंदा बेटी का पिंडदान कर दिया। पिता ने बाकायदा अपना मुंडन भी करवाया। प्रदेश के छतरपुर में यह घटना घटी। उनकी नाबालिग बेटी अपने प्रेमी संग भाग गई। पुलिस को इस घटना की शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। बेटी के न लौटने से क्षुब्ध परिवार ने उसे मृत मान लिया और पूरे विधिविधान से पिंडदान व मुंडन संस्कार किया। इस दौरान पिता की आंखों से लगातार आंसू बहते रहे और मां भी बिलख-बिलखकर रोती रही। पुलिस ने अब इस मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

पिता ने मुंडन कराते हुए कहा कि अब उनकी बेटी इस दुनिया में नहीं

छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में भावुक कर देने वाला एक मामला सामने आया। अपनी नाबालिग बेटी के प्रेमी के साथ भाग जाने से आहत माता-पिता ने बेटी को समाजिक रूप से मृत मान लिया। हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार सड़क किनारे उसका पिंडदान भी कर दिया। पिता ने मुंडन कराते हुए कहा कि अब उनकी बेटी इस दुनिया में नहीं है।

यह भी पढ़ें :सोनम रघुवंशी को सजा से बचाने के लिए बड़ा फैसला, भाई और पिता ने जाहिर किए मंसूबे

यह भी पढ़ें :शिलांग जेल में किस हाल में हैं सोनम और राज कुशवाहा, सामने आया बड़ा अपडेट

जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना इलाके के एक गांव की एक नाबालिग किशोरी 4 जुलाई को अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव में काम करने वाला युवक उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस घटना की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई थी।

इस दौरान मां पिता दोनों रोते रहे

बेटी के न लौटने से क्षुब्ध परिवार ने राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे बैठकर परंपरागत रीति से उसका पिंडदान किया। इस दौरान मां पिता दोनों रोते रहे। यह दृश्य देख राहगीरों की भीड़ जुट गई। तब पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाइश देकर थाने ले गई। परिजनों ने बेटी को भगाने वाले युवक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। सिविल लाइन थाना पुलिस ने अब इस मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।